लद्दाख में सीमा विवाद दूर करने के लिए भारत और चीन की ओर से मॉस्को में जारी किए गए संयुक्त बयान पर विपक्षी नेता सवाल खड़े कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है. भारत सरकार उस जमीन को कब वापस लेने जा रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: लद्दाख में सीमा विवाद दूर करने के लिए भारत और चीन की ओर से मॉस्को में जारी किए गए संयुक्त बयान पर विपक्षी नेता सवाल खड़े कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है. भारत सरकार उस जमीन को कब वापस लेने जा रही है.
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि क्या वह लद्दाख में चीन द्वारा हड़पी गई जमीन को भी 'Act of God'बताकर पीछा छुड़ा लेगी? राहुल गांधी ने यह बयान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए दिया. निर्मला ने पिछले दिनों कहा था कि कोरोना महामारी एक दैवीय आपदा है. जिसने देश-दुनिया की अर्थव्यवस्था को पीछे धकेल दिया है.
The Chinese have taken our land.
When exactly is GOI planning to get it back?
Or is that also going to be left to an 'Act of God'?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 11, 2020
वहीं नेता असददुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके कहा कि हमने दोनों देशों की ओर से जारी किया गया संयुक्त बयान देखा है. बैठक में विदेश मंत्री डॉ जयशंकर ने चीन से लद्दाख में अप्रैल से पहले वाली स्थिति बहाल करने के लिए क्यों नहीं कहा. क्या वह भी अपने बॉस (पीएम मोदी) के इस तर्क से सहमत हो गए हैं कि कोई भी चीनी सैनिक हमारी सीमा में नहीं घुसा है?
We have seen the joint statement of the foreign ministers. Why has @DrSJaishankar not asked for a return to the status quo ante as of April, on the LAC in Ladakh? Or does he agree with his boss, the @PMOIndia that no Chinese soldier is on our side of the LAC? https://t.co/hI97LgjN7q
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 11, 2020
सूत्रों के मुताबिक ओवैसी ने इस बयान के जरिए सीधी पीएम मोदी पर निशाना साधने की कोशिश की है. चीनी अतिक्रमण के मुद्दे पर हुई पहली सर्वदलीय ऑनलाइन बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि हमारी सीमा में न कोई घुसा है और न ही कोई अतिक्रमण हुआ है. उनके इस बयान पर देश में नाराजगी देखी गई थी.