Trending Photos
नई दिल्ली: केरल के वायनाड से सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने इस बार वेंटिलेटर (Ventilator) का मुद्दा उठाया है और पीएम से उसकी समानताएं बताई हैं.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी की आलोचना (Rahul Gandhi Targets PM Modi) की है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'PM Cares के वेंटिलेटर और स्वयं PM में कई समानताएं हैं. दोनों का हद से ज्यादा झूठा प्रचार. दोनों ही अपना काम करने में फेल. जरूरत के समय, दोनों को ढूंढना मुश्किल.'
PMCares के वेंटिलेटर और स्वयं PM में कई समानताएँ हैं-
- दोनों का हद से ज़्यादा झूठा प्रचार
- दोनों ही अपना काम करने में फ़ेल
- ज़रूरत के समय, दोनों को ढूँढना मुश्किल।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 17, 2021
इससे पहले राहुल गांधी ने पीएम मोदी से जुड़ा आपत्तिजनक पोस्टर ट्वीट करके अपनी गिरफ्तारी की मांग की थी. राहुल गांधी ये पोस्टर लगाने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से नाराज थे. राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी ने भी ये पोस्टर शेयर किया था.
Arrest me too.
मुझे भी गिरफ़्तार करो। pic.twitter.com/eZWp2NYysZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 16, 2021
गौरतलब है कि देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के केस कम हुए हैं. हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 2,81,386 कोरोना के नए मामले सामने आए. ऐसा बीते 26 दिन में पहली बार हुआ है जब कोरोना के इतने कम केस मिले.
ये भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ 'रामबाण' होगी ये मेडिसिन! आप भी याद कर लीजिए DRDO की दवा का नाम
बता दें कि रविवार को कोरोना की वजह से देशभर में 4,106 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3,78,741 संक्रमित कोरोना से रिकवर हुए. देश में अब तक 18,29,26,460 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
LIVE TV