त्‍योहार में घर जाने से पहले चेक कर लें रेलवे का नया टाइम टेबल, ये हुए हैं बदलाव
Advertisement
trendingNow1777361

त्‍योहार में घर जाने से पहले चेक कर लें रेलवे का नया टाइम टेबल, ये हुए हैं बदलाव

रेलवे ने आज से कई ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव कर दिया है. इनमें देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेन भी शामिल हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: रेलवे ने आज से कई ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव कर दिया है. इनमें देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेन भी शामिल हैं. जल्द ही बाकी पैसेंजर्स ट्रेन और मालगाड़ियों के समय में भी बदलाव कर दिया जाएगा. 

  1. हर साल जुलाई में होता है ट्रेनों के शिड्यूल में बदलाव
  2. चंडीगढ़ से नई दिल्ली रूट पर चलेगी तेजस ट्रेन
  3. इन ट्रेनों की समय सारिणी में हुआ बदलाव

हर साल जुलाई में होता है ट्रेनों के शिड्यूल में बदलाव
बता दें कि रेलवे हर साल 1 जुलाई से ट्रेनों के समय में बदलाव करता है. इस साल कोरोना संक्रमण के कारण जुलाई में ट्रेन सेवा पूरे देश में बंद थी और केवल स्पेशल ट्रेनें चल रही थी. इसलिए यह बदलाव अब नवंबर में लागू किया गया है. ट्रेनों की टाइमिंग में 15 मिनट से लेकर 2 घंटे तक का बदलाव किया गया है. अधिकतर महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय में कोई चेंज नहीं है. यूपी-बिहार से होकर गुजरने वाली कुछ पूजा स्पेशल ट्रेनों के समय में कई बदलाव किए गए हैं. कई पुरानी ट्रेनों को सुपरफास्ट बना दिया गया है.

चंडीगढ़ से नई दिल्ली रूट पर चलेगी तेजस ट्रेन
जानकारी के मुताबिक आज से प्रत्येक बुधवार को छोड़कर चंडीगढ़ से न्यू दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस चलेगी. न्यू दिल्ली-चंडीगढ़ तेजस एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22425) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार रविवार को सुबह 9.40 पर चलेगी और दोपहर 12.40 पर चंडीगढ़ पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 22426 चंडीगढ़-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस भी इसी  दिन दोपहर 2.35 पर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से चलकर शाम 5.30 पर न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. नई समय सारणी में उधमपुर ट्रेन को सुपरफास्ट करके उसकी स्पीड में इजाफा कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- गिलगिट-बाल्टिस्तान को पाकिस्तान ने दिया प्रॉविंस का दर्जा, भारत जता चुका है विरोध

इन ट्रेनों की समय सारिणी में हुआ बदलाव
इन ट्रेनों 15065/15066 गोरखपुर-पनवेल, 15067/15068 गोरखपुर-बांद्रा, 19305/19306 इंदौर-गुवाहाटी, 22163/22164 भोपाल-खजुराहो, 22167/22168 सिंगरौली-निजामुद्दीन, 19041/09042 बांद्रा-गाजीपुर सिटी, 22433/22434 आनंद विहार-गाजीपुर सिटी, 22427/22428 आनंद विहार-बलिया 15063/15064 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक (साप्ताहिक), 17323/17324 हुबली-वाराणसी (साप्ताहिक), 20903/20904 वडोदरा-वाराणसी महामना एक्स., 16793/16794 रामेश्वरम-फैजाबाद, 11901/11902 मथुरा-कुरुक्षेत्र, 14117/14118 इलाहाबाद-बस्ती, 12571/12572 गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस, 5548 एलटीटी-जयनगर, 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस, 12168 वाराणसी-एलटीटी, 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस, 14115 हरिद्वार एक्सप्रेस और 12427 रीवा एक्सप्रेस की टाइमिंग में भी बदलाव हुआ है. 

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news