कोरोना कहर: रेलवे ने जारी किया फरमान , ये ट्रेनें अनिश्चित काल के लिए रहेंगी रद्द
Advertisement
trendingNow1727295

कोरोना कहर: रेलवे ने जारी किया फरमान , ये ट्रेनें अनिश्चित काल के लिए रहेंगी रद्द

कोरोना कहर को देखते हुए रेलवे ने जारी किये किये आदेश , मंत्रालय ने ट्वीट भी किया. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने सभी नियमित यात्री ट्रेन (Regular Passenger Trains) सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित कर दिया है. वहीं 230 विशेष ट्रेनें (Special Trains) चलती रहेंगी. भारतीय रेलवे ने अपने एक बयान में यह जानकारी दी. दरअसल कोरोना वायरस (coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने ये फरमान जारी किया है.

  1. 230 विशेष ट्रेनें (Special Trains) चलती रहेंगी: रेलवे
  2. सभी रेगुलर यात्री ट्रेनें अनिश्चितकाल के लिए रद्द
  3. मुंबई में चल रही लोकल ट्रेनें भी चलती रहेंगी 

रेलवे ने इसके लिए कोविड-19 (covid-19)  के चलते परिवहन (transport) व्यवस्था पर लगाए गए प्रतिबंधों का हवाला दिया. मंत्रालय ने नोटिफिकेशन में यह भी कहा कि 'चयनित गंतव्य स्थलों के बीच वर्तमान में चल रही 230 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में कोई बदलाव नहीं होगा, जिसमें आवश्यक कार्यों में लगे लोगों के लिए मुंबई में चल रही लोकल ट्रेनें भी शामिल हैं.'

रेलवे ने कहा कि 'सभी संबंधित पक्षों के संज्ञान में लाया जाता है, जैसा पहले ही निर्णय लिया गया है और सूचित किया गया है कि नियमित यात्री और लोकल ट्रेन सेवाएं अगले नोटिस तक निलंबित रहेंगी.'

रेलवे ने कहा, 'गौरतलब है कि इस समय चल रहीं 230 विशेष ट्रेनें (Special Trains) चलती रहेंगी. मुंबई में राज्य सरकार की जरूरत के अनुसार, केवल सीमित आधार पर चल रहीं लोकल ट्रेनें (Local Trains) भी चलती रहेंगी.'

रेलवे ने कहा कि 'विशेष ट्रेनों में यात्रियों की संख्या पर नियमित नजर रखी जा रही है और आवश्यकता के आधार पर अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाई जा सकती हैं. लॉकडाउन से पहले तक चल रहीं अन्य सभी नियमित ट्रेनें और उपनगरीय ट्रेनें अगले नोटिस तक निलंबित रहेंगी.'

बता दें कि इससे पहले रेलवे ने सभी ट्रेन सेवाओं को 12 अगस्त तक निलंबित कर दिया था. 

Trending news