Rajasthan में महंगे होंगे Tobacco Products, सरकार लगाने जा रही Traffic charges
Advertisement
trendingNow1906963

Rajasthan में महंगे होंगे Tobacco Products, सरकार लगाने जा रही Traffic charges

राजस्थान सरकार को इस ट्रैफिक चार्ज के फैसले से करीब 400 करोड़ की कमाई की उम्मीद है. फिलहाल राज्य में लागू लॉकडाउन की वजह से पेट्रोल-डीजल की बिक्री के लिए समय निश्चित किया गया है जिससे सरकार को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है.

फाइल फोटो

जयपुर: राजस्थान में अब तंबाकू उत्पाद और महंगे होने वाले हैं. राज्य की गहलोत सरकार पान मसाला, बीड़ी, गुटका और सिगरेट के आवागमन पर ट्रैफिक चार्ज लगाने जा रही है. इसके लिए सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर वित्त विभाग की ओर से एक प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसपर जल्द ही सरकार की मुहर लग जाएगी.

  1. राजस्व बढ़ाने के लिए उठाएगी कदम
  2. प्रस्ताव को जल्द मिल सकती है मंजूरी
  3. सिगरेट, पान मसाला, गुटका होगा महंगा

न्यूज 18 इंडिया की खबर के मुताबिक राज्य सरकार राजस्व बढ़ाने के मकसद से यह फैसला लेने जा रही है. पिछले लॉकडाउन के दौरान तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर लगाई गई रोक से सरकार खजाने को काफी नुकसान पहुंचा था. बाद में सरकार को ये पाबंदी हटानी पड़ी है.

400 करोड़ की कमाई का लक्ष्य

सरकार को इस ट्रैफिक चार्ज के फैसले से करीब 400 करोड़ की कमाई की उम्मीद है. फिलहाल राज्य में लागू लॉकडाउन की वजह से पेट्रोल-डीजल की बिक्री के लिए समय निश्चित किया गया है जिससे सरकार को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है. 

कोरोना के हालात को देखते हुए राजस्थान में 24 मई तक लागू लॉकडाउन को पहले ही 8 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसे में कोरोना काल में लगने वाले इस ट्रैफिक चार्ज के बाद गुटका, बीड़ी, सिगरेट के दाम और बढ़ जाएंगे. लॉकडाउन में इन उत्पादों की भारी तादाद में जमाखोरी की शिकायतें भी मिल रही हैं.

ये भी पढ़ें: 1 जून से इस राज्‍य में खुल सकता है लॉकडाउन, जानें क्‍या-क्‍या खुलेगा 

राज्य का राजस्व घटा: गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि लॉकडाउन के कारण राज्य के राजस्व में 80 फीसदी गिरावट आई है. गहलोत ने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद राज्य में आर्थिक गतिविधियां इस तरह से बढ़नी चाहिये कि राजस्व तेजी से मिलने लगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news