शहर के भीमगंज थाना इलाके में एक युवक के तीन साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी की है. उधर, घटना से गुस्साये लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह चोटिल हो गया.
Trending Photos
Bhilwara: शहर के भीमगंज थाना इलाके में एक युवक के तीन साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी की है. उधर, घटना से गुस्साये लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह चोटिल हो गया. उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
भीमगंज थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि थाना सर्किल में बच्ची व उसके परिजन किराये के मकान में रहते हैं. उसी मकान में आरोपी भी किराये से रहता है. रविवार को बच्ची को कमरे पर ही छोड़कर उसकी मां आस-पास कहीं चली गई. बच्ची को अकेला पाकर युवक ने उसके साथ दरिंदगी की.
यह भी पढ़ें: थाने में पहुंची महिला ने कहा- जांच के नाम पर पुलिसकर्मी वीडियो कॉल कर करता ये गंदी हरकत
इसी दौरान बच्ची की मां वहां आ गई. इसके बाद वहां हंगामा हो गया और लोगों की भीड़ जुट गई. भीड़ ने आरोपी को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अस्पताल भिजवा दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Reporter: Dilshad khan