रामपुरा-डाबला में नो बैग-डे पर 33 शिक्षक-शिक्षिकाओं का किया सम्मान, कलाकृति भेंट की
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1333953

रामपुरा-डाबला में नो बैग-डे पर 33 शिक्षक-शिक्षिकाओं का किया सम्मान, कलाकृति भेंट की

रामपुरा-डाबला स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पंचायत स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से पंचायत मुख्यालय रामपुरा-डाबला समेत पंचायत अंतर्गत फतेहपुरा व सेठन स्थित राजकीय विद्यालय में कार्यरत 33 शिक्षकों का सम्मान किया गया. 

रामपुरा-डाबला में नो बैग-डे पर 33 शिक्षक-शिक्षिकाओं का किया सम्मान, कलाकृति भेंट की

Nasirabad: पीसांगन उपखंड क्षेत्र के रामपुरा-डाबला स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में समाज के सृजनहार देव शिल्पी गुरुजनो के बहुमान में ग्राम पंचायत स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से पंचायत मुख्यालय रामपुरा-डाबला समेत पंचायत अंतर्गत फतेहपुरा व सेठन स्थित राजकीय विद्यालय में कार्यरत 33 शिक्षकों का सम्मान किया गया. जानकारी के मुताबिक सरपंच सीमा चौधरी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से लगातार तीसरे वर्ष आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर अवकाश होने के चलते आज ही नो बैग डे पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कर समारोह में शिक्षकों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर सरपंच सीमा चौधरी ने कहा कि शिक्षक समाज का सृजनहार ओर राष्ट्र निर्माता हैं. 

एक शिक्षक ही तय करता है कि गांव, समाज और राष्ट्र को कौनसी दिशा देनी है. माता-पिता के बाद एक शिक्षक ही है जो आने वाले कल के अबोध नागरिकों को सारपूर्ण और संस्कारवान शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र विकास की राह पर अग्रसर करता हैं. जो आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में मील का पत्थर साबित होता हैं. सम्मान समारोह को सभी शिक्षकों ने संबोधित करते हुए अपने अपने अनुभव और शैक्षणिक नवाचार साझा किए. इस अवसर पर 17 शिक्षकों और 16 शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया.

इस दौरान सरपंच सीमा चौधरी के अलावा कार्यवाहक पीईईओ दीपिका वैष्णव, प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह राठौड़, माणकचंद पंवार, प्राध्यापक रामपाल रेगर, राजेश शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक रेखा जाखड़, पप्पूराम चोयल, शारिरिक शिक्षक रविंद्र सिंह चौधरी, कृष्ण कुमार मीणा, शिक्षक दीपक बैरवा, संजू भोगावत, सुनीता मुरार, अनूप सयानी, पुष्कर नारायण कुमावत, पुरुषोत्तम आडवाणी, दिनेश फुलवारी, शोभा शर्मा, पुष्पा रामवानी, जितेश मिश्रा, उर्मिला, पुष्पलता, सुमन बाजिया, नेहा दाधीच, मंजू गुर्जर,  उर्मिला जैन, पुखराज जाग्रत, निक्कू शेखावत, मंजू मुंडेल, मंजू गहलोत, पंचायत सहायक अबरार अहमद, राकेश वैष्णव, रेखा छिपा  मौजूद थे. मंच संचालन छात्रा पूजा रेगर और सुनील कुमार रेगर ने किया. इस दौरान खुशबू बानो ने अपने हाथों से बनी गुरुजनों की मनमोहक कलाकृति भी गुरुजनों को भेंट की.

यह भी पढ़ें- धार्मिक मेलों में ऐसी व्यवस्था हो कि दूर के श्रद्धालु परेशान ना हों- CM गहलोत

अजमेर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news