विवाह समिति के सचिव गुरुशरण गोयल ने बताया कि आठवें सामूहिक विवाह सम्मेलन के पत्रक का विमोचन कर उपस्थित समाज बंधुओं द्वारा सभी गांव-गांव और शहर-शहर में सभी माध्यम से उसकी प्रचार प्रसार के लिए वितरण किया.
Trending Photos
Beawar: अखिल राजस्थान मेघवंशी मेघवाल महासभा संस्था ब्यावर की एक आवश्यक बैठक सेंदडा रोड स्थित मेघ महल में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष रामलाल मेहरा ने की. बैठक का शुभारंभ समाज के पदाधिकारियों द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं बाबा रामदेव के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. बैठक के दौरान समाज की ओर से आयोजित होने वाले आठवें सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.
विवाह समिति के सचिव गुरुशरण गोयल ने बताया कि आठवें सामूहिक विवाह सम्मेलन के पत्रक का विमोचन कर उपस्थित समाज बंधुओं द्वारा सभी गांव-गांव और शहर-शहर में सभी माध्यम से उसकी प्रचार प्रसार हेतु वितरण किया. सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु आज प्रथम 2 जोड़ों का पंजीयन किया गया. आमसभा बैठक में आगामी समय में होने वाली बैठक में भामाशाह से संपर्क कर उनको बुलाने तथा विनायक स्थापना, थाम्ब रोपण, तुलसी विवाह, रथ, हाथी, घोड़े की बोली बढ़ाने सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करने, भामाशाह द्वारा वर वधु को दिए जाने वाले उपहार की सूची घोषणा अनुसार समय पर तैयार करवाने पर चर्चा की गई. इस मौके पर कोषाध्यक्ष भंवरलाल पलासिया, कुम्पाराम जोधावत द्वारा संस्था के ऑडिट रिपोर्ट को बैठक के दौरान प्रस्तुत किया गया.
यह भी पढ़ें- RLP नेता हनुमान बेनीवाल 1 लाख युवाओं के साथ 27 जून को करेंगे अग्निपथ योजना का विरोध
आमसभा बैठक में महासभा सचिव सूरजमल सुवाल विवाह समिति उपाध्यक्ष सूरमा राम कतिरिया, रामेश्वर लाल जोधावत, बाबूलाल गुजरिया, गोपाल लाल रेलवे, दीपक कुमार कमालिया, राजूराम जोधावत, दिलीप कुमार गंडेर, विष्णु दत्त, रमेश चंद गोयल, दिनेश पंवार, मोतीराम तंवर, भंवरलाल पडियार, बाबूलाल, अनिल कुमार निंबेल, दिलीप कुमार सोलंकी, पुखराज रांगी, पोकरराम लिखनया जोधपुर, चिमना राम, नाथू लाल तंवर, मेघडदा, अरविंद कुमार, मोहनलाल लीलड, सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे.
Reporter-Dilip Chouhan
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें