Ajmer News : नो कंस्ट्रक्शन जोन में एक रेस्टोरेंट तोड़ा गया, मालिक बोला कोर्ट से मांगूगा न्याय
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1448108

Ajmer News : नो कंस्ट्रक्शन जोन में एक रेस्टोरेंट तोड़ा गया, मालिक बोला कोर्ट से मांगूगा न्याय

राजस्थान के अजमेर में नगर निगम ने नो कंस्ट्रक्शन जोन में निर्मित 6 निर्माणकार्यों को सीज कर दिया.

Ajmer News : नो कंस्ट्रक्शन जोन में एक रेस्टोरेंट तोड़ा गया, मालिक बोला कोर्ट से मांगूगा न्याय

Ajmer News : राजस्थान के अजमेर में आनासागर झील संरक्षण के तहत नो कंस्ट्रक्शन जोन को लेकर अजमेर नगर निगम की ओर से गौरव पथ पर 7 निर्माण को चीज का किया गया. इस दौरान नगर निगम की टीम में अधिशासी अभियंता नाहर सिंह, सहायक अभियंता ललित मोहन शर्मा, रमेश चौधरी ,धर्मेंद्र आनंद, अवैध निर्माण रोधी दस्ते के प्रभारी पवन मीणा के साथ ही अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

इस कार्रवाई के दौरान साथ ही निर्माणकार्य सीज हो गया, लेकिन कुछ देर बाद ही सीज किया गया निर्माण आपणी ढाणी रेस्टोरेंट की सीलिंग को हटाकर फिर से उसे खोल लिया गया.  जिसकी सूचना पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और पूरे निर्माण को ही ध्वस्त कर दिया गया, जिसके कारण हंगामा खड़ा हो गया.

अपनी ढाणी रेस्टोरेंट के संचालक प्रकाश चौधरी ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम कि रेस्टोरेंट पर लगी सील को किसने हटाया है, लेकिन उन्हें इस सीजिंग को लेकर कोई नोटिस नहीं दिया गया, जबकि उन्होंने खुद ही नगर निगम में इसकी जानकारी लेना चाहा, लेकिन उन्हें फिर भी कोई जानकारी नहीं दी गई और आज सीजिंग कार्रवाई को अंजाम दे दिया गया, इसके बावजूद भी वो सुबह पहुंचे और सीजिंग की कार्रवाई के दौरान खड़े रहे. 

प्रकाश चौधरी के मुताबिक जब वो वापस अपने घर से लौटे तो पीछे से उनके निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया, इस दौरान उनका 40 लाख का नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि भूखंड को उन्होंने लीज पर लिया था और उस पर स्टेप है. इसके बावजूद भी इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

ऐसे में वो इस मामले में न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे, जिससे कि उन्हें न्याय मिल सके. वही नगर निगम के अधिकारियों ने इस विषय में कुछ भी कहने से इनकार किया है और मीडिया को किसी तरह का वर्जन अब तक नहीं दिया है. इसके साथ ही अजमेर नगर निगम की टीम नहीं गौरव पथ पर नो कंस्ट्रक्शन जोन में बनाए गए 6 और निर्माण को भी सीज किया है जिसे लेकर नोटिस चस्पा करते हुए उनसे जवाब मांगा गया है.

रिपोर्टर- अशोक भाटी 

भरतपुर के कामां से विधायक जाहिदा खान का वीडियो वायरल, नजराने में मिली नोटों की माला

 

Trending news