सुसाइड से पहले घरवालों को बताया, फिर आनासागर झील में कूदकर दे दी जान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1086560

सुसाइड से पहले घरवालों को बताया, फिर आनासागर झील में कूदकर दे दी जान

अजमेर के आनासागर रामप्रसाद घाट से मंगलवार रात एक किशोरी ने झील में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. किशोरी ने सुसाइड करने से पहले अपने रिश्तेदारों को कॉल भी किया था. सूचना पर गंज थाना पुलिस, सिविल डिफेंस और गोताखोर  मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया

प्रतीकात्मक तस्वीर

Ajmer: अजमेर के आनासागर रामप्रसाद घाट से मंगलवार रात एक किशोरी ने झील में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. किशोरी ने सुसाइड करने से पहले अपने रिश्तेदारों को कॉल भी किया था. सूचना पर गंज थाना पुलिस, सिविल डिफेंस और गोताखोर  मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया

यहां भी पढ़ें: नदबई में बदमाशों ने घर पर की फायरिंग, दरवाजे के आर पार हुई बुलेट, बाल-बाल बचे लोग

देर रात शव को पानी से निकालकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. गंज थाना क्षेत्र के रामप्रसाद घाट पर चाय की थड़ी लगाने वाले ने बताया कि एक किशोरी दौड़ते हुए आई और झील में उसने छलांग लगा दी. सूचना पर गंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. थड़ी संचालक के किशोरी के झील में कूदने की पुष्टि करने पर पुलिस ने तलाश शुरू की. किशोरी के झील में कूदने के कुछ देर बाद परिजन भी घाट पर पहुंचे. सिविल डिफेंस के कर्मचारियों ने नाव की मदद से तलाश शुरू की.

यहां भी पढ़ें: सियासी धौंस दिखाकर दलित होटलकर्मियों के साथ मारपीट, CCTV में कैद हुई वारदात

करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस के जवानों ने किशोरी का शव निकाला. पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान भगवान गंज निवासी मुन्नालाल नायक की 17 वर्षीय पुत्री ममता के रूप में हुई है. किशोरी ने आनासागर झील में कूदकर आत्महत्या क्योंकि इसे लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है ऐसे में गंज थाना पुलिस परिजनों से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा करेगी की ऐसी क्या बात थी कि 17 साल की ममता ने आनासागर झील में कूदकर अपनी जान दे दी.

Report:

Trending news