Ajmer News: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आज एक दिन के निजी दौरे पर अजमेर पहुंचे. अखिलेश यादव ने मणिपुर हिंसा पर भाजपा और पीएम मोदी की खामोशी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा की कुछ लोगों को आर्थिक स्वार्थ साधने के लिए यह सब हो रहा है और पीएम खामोश बैठे हुए है.
Trending Photos
Ajmer News: उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आज एक दिन के निजी दौरे पर अजमेर पहुंचे. किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचने पर अखिलेश यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. यहां से वे कायड़ रोड स्तिथ एसपी मिश्रा के निधन पर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंचे. एसपी मिश्रा मिलिट्री स्कूल में शिक्षक रहे थे और अखिलेश यादव के गुरु भी रहे थे. पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने मणिपुर हिंसा पर भाजपा और पीएम मोदी की खामोशी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा की कुछ लोगों को आर्थिक स्वार्थ साधने के लिए यह सब हो रहा है और पीएम खामोश बैठे हुए है.
मणिपुर में जो हो रहा है, वो तो इतना वीभत्स है कि भाजपा सरकार को नैतिक और राजनीतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपने आप ही, अपने ख़िलाफ़ ही ‘अविश्वास प्रस्ताव’ लाना चाहिए था। pic.twitter.com/zDRrzTDXBf
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 28, 2023
देश की अर्थव्यवस्था किस पायदान पर पहुंचेगी यह उतना महत्वपूर्ण नहीं जितना की देश में महिलाओं का सम्मान और उनकी सुरक्षा अहम है. विपक्षी दलों के गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा की भाजपा की सांप्रदायिक सोच को हराने के लिए सभी विपक्षी दल एक साथ खड़े हुए है तो उसमे गलत क्या है. पीएम मोदी को इंडिया से डर लग रहा है क्योंकि इसमें सभी विचारधाराओं का संगम है जिससे मिलकर ही देश बनता है.