Ajmer: अखिलेश यादव ने मणिपुर हिंसा पर भाजपा पर साधा निशाना, बोले- पीएम खामोश बैठे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1800199

Ajmer: अखिलेश यादव ने मणिपुर हिंसा पर भाजपा पर साधा निशाना, बोले- पीएम खामोश बैठे

Ajmer News: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आज एक दिन के निजी दौरे पर अजमेर पहुंचे. अखिलेश यादव ने मणिपुर हिंसा पर भाजपा और पीएम मोदी की खामोशी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा की कुछ लोगों को आर्थिक स्वार्थ साधने के लिए यह सब हो रहा है और पीएम खामोश बैठे हुए है.

Ajmer: अखिलेश यादव ने मणिपुर हिंसा पर भाजपा पर साधा निशाना, बोले- पीएम खामोश बैठे

Ajmer News: उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आज एक दिन के निजी दौरे पर अजमेर पहुंचे. किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचने पर अखिलेश यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. यहां से वे कायड़ रोड स्तिथ एसपी मिश्रा के निधन पर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंचे. एसपी मिश्रा मिलिट्री स्कूल में शिक्षक रहे थे और अखिलेश यादव के गुरु भी रहे थे. पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने मणिपुर हिंसा पर भाजपा और पीएम मोदी की खामोशी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा की कुछ लोगों को आर्थिक स्वार्थ साधने के लिए यह सब हो रहा है और पीएम खामोश बैठे हुए है.

देश की अर्थव्यवस्था किस पायदान पर पहुंचेगी यह उतना महत्वपूर्ण नहीं जितना की देश में महिलाओं का सम्मान और उनकी सुरक्षा अहम है. विपक्षी दलों के गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा की भाजपा की सांप्रदायिक सोच को हराने के लिए सभी विपक्षी दल एक साथ खड़े हुए है तो उसमे गलत क्या है. पीएम मोदी को इंडिया से डर लग रहा है क्योंकि इसमें सभी विचारधाराओं का संगम है जिससे मिलकर ही देश बनता है.

Trending news