Ajmer: रामगंज में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से बुजुर्ग की मौत पर जमकर बरपा हंगामा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1429734

Ajmer: रामगंज में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से बुजुर्ग की मौत पर जमकर बरपा हंगामा

Ajmer News: अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र स्थित रेलवे अस्पताल में बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों में अस्पताल प्रशासन पर ठीक से इलाज नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इस दौरान नौबत यहां तक पहुंच गयी की डॉक्टर और परिजन आपसे में लड़ बैठे और पुलिस को बीच में दखल देनी पड़ी .

हॉस्पिटल में समझाइश करने पहुंची पुलिस

Ajmer: अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र स्थित रेलवे अस्पताल में बुजुर्ग रिटायर कर्मचारी की मौत के बाद जमकर हंगामा बरपा. रिटायर कर्मचारी की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए, अपना गुस्सा भी जाहिर किया. इस बीच अस्पताल प्रशासन और परिजनों के बीच कहासुनी हो गई और नौबत झगड़े तक पहुंचे. मामले की सूचना पर रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही अस्पताल की डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ द्वारा कार्य का बहिष्कार करते हुए, अपनी नाराजगी व्यक्त की गई.

रामगंज थाने के एएसआई मनीराम ने बताया कि 4 नवंबर को जॉन्स गंज निवासी रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी प्यारे लाल सांखला को अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था, जहां उनका इलाज भी जारी था, इसी बीच परिजनों द्वारा डॉक्टर नर्सिंग कर्मियों से सलाह ली गई कि अगर यहां सुधार नहीं होता है तो वह अन्य अस्पताल में शिफ्ट कर सकते हैं, लेकिन इसे लेकर डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया. इसी बीच बीती रात से ही 66 वर्षीय प्यारे लाल की तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई. 

इस पर परिजनों ने आरोप लगाया कि दो दिनों तक अस्पताल में नर्सिंग गर्मी हो या फिर डॉक्टर किसी ने कोई इलाज नहीं दिया, जिसके कारण प्यारेलाल सांखला की मौत हो गई. इस मामले की जानकारी पर परिजन सुबह एकत्रित हुए और उन्होंने हंगामा करते हुए अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग रखी. जिससे कि अन्य परिजनों के साथ इस तरह की घटना ना हो सके. इस बीच अस्पताल प्रशासन व परिजनों के बीच झगड़े और धक्का-मुक्की की नौबत आ गई. मामले की सूचना पर रामगंज थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश करते हुए बातचीत की और इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया. वही डॉक्टर और नर्सिंग कर्मी भी बदसलूकी वह धक्का-मुक्की को लेकर कार्य बहिष्कार पर उतर गए, फिलहाल दोनों ही पक्षों के बीच समझाइश का दौर जारी है.

Reporter - Ashok Bhati

खबरें और भी हैं...

EWS रिजर्वेशन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 10 फीसदी आरक्षण रहेगा बरकरार

Rajasthan Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, प्रदेश के इन जिलों आज से बारिश और सर्दी की शुरुआत

खाचरियावास के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा-एक मंत्री जी संख की तरह बज रहे हैं

Trending news