अजमेर: अवैध रूप से बने मकानों को ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाने की गई कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1459826

अजमेर: अवैध रूप से बने मकानों को ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाने की गई कार्रवाई

अजमेर: अजमेर में भगवान गंज फरीदाबाद कॉलोनी में नगर निगम की ओर से अवैध रूप से बने मकानों को ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. 

अजमेर: अवैध रूप से बने मकानों को ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाने की गई कार्रवाई

Ajmer News, अजमेर: भगवान गंज फरीदाबाद कॉलोनी में नगर निगम की ओर से अवैध रूप से बने मकानों को ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस मौके पर परिजनों द्वारा इस कार्रवाई का विरोध करते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की गई. 

कब्जा धारकों का कहना है कि वह विगत 40 सालों से यहां निवास कर रहे हैं और 22 सालों की उनके दस्तावेज भी उनके पास मौजूद हैं. इसके बावजूद भी नगर निगम की ओर से उन्हें परेशान किया जा रहा है. उन्हें यहां से हटाया जा रहा है. 

उन्होंने कहा कि 5 परिवारों के तीन मकान यहां बने हुए हैं, उन्हें ध्वस्त करते हुए बेदखल किया जा रहा है, जबकि इस संबंध में जिला प्रशासन और नगर निगम को अवगत कराया गया, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है.

यह कार्रवाई राठौड़ी में नगर निगम प्रशासन की ओर से की जा रही है, जिसका विरोध जताया जा रहा है. अजमेर नगर निगम की ओर से निगम अधिकारी और कर्मचारी पुलिस कर्मी के जाति के साथ भगवान गंज फरीदाबाद कॉलोनी स्थित अतिक्रमण को हटाने पहुंचे, जिसके बाद नुकसान को देख परिजनों द्वारा स्वतः ही मकान को खाली करने की कार्रवाई को भी अंजाम दिया जा रहा है. 

Reporter- Ashok Bhati 

Trending news