Rajasthan News: राजस्थान का नाम आते ही वहां का शाही अंदाज याद आता है. ऐसे में आज हम आपको यहां की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सर्दियों में हनीमून के लिए बेस्ट हैं.
1/5हनीमून के लिए जैसलमेर एक बेस्ट जगह है. इस जिले को किले और हवेलियों का शहर कहा जाता है. यहां आप जैसलमेर का किला, सलीम सिंह की हवेली, सैम सैंड ड्यून्स, डेजर्ट नेशनल पार्क, गदिसर लेक, सैम रेत के टीले और गाड़ी सागर झील जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.
2/5रोमांस के लिए उदयपुर एक अच्छी जगह है. यहां आप फतेह सागर झील, पिछोली झील, दूध तलाई झील, गोवर्धन सागर, स्वरूप सागर झील, कुमारी तालाब और रंगसागर झील जैसे कुछ खास पल बीता सकते हैं.