Rajasthan: सर्दियों में हनीमून के लिए बेस्ट हैं राजस्थान की ये 5 जगह

Rajasthan News: राजस्थान का नाम आते ही वहां का शाही अंदाज याद आता है. ऐसे में आज हम आपको यहां की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सर्दियों में हनीमून के लिए बेस्ट हैं. 

1/5

जैसलमेर

Travel story 5 places of Rajasthan best for honeymoon in winter1/5

हनीमून के लिए जैसलमेर एक बेस्ट जगह है. इस जिले को किले और हवेलियों का शहर कहा जाता है. यहां आप जैसलमेर का किला, सलीम सिंह की हवेली, सैम सैंड ड्यून्स, डेजर्ट नेशनल पार्क, गदिसर लेक, सैम रेत के टीले और गाड़ी सागर झील जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.  

2/5

उदयपुर

Travel story 5 places of Rajasthan best for honeymoon in winter2/5

रोमांस के लिए उदयपुर एक अच्छी जगह है. यहां आप फतेह सागर झील, पिछोली झील, दूध तलाई झील, गोवर्धन सागर, स्वरूप सागर झील, कुमारी तालाब और रंगसागर झील जैसे कुछ खास पल बीता सकते हैं.