Ajmer news: मां की आंखों के सामनें बेटे को ले गई मौत, काल बनकर गिरी बिजली, छाया अंधेरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1772397

Ajmer news: मां की आंखों के सामनें बेटे को ले गई मौत, काल बनकर गिरी बिजली, छाया अंधेरा

बिजली गिरने से 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई. गोभी की फसल में कार्य कर रही थी और मासूम मां के पास खेल रहा था. तभी अचानक हल्की बारिश शुरू हुई और बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली मासूम पर गिर गई.

 

Ajmer news: मां की आंखों के सामनें बेटे को ले गई मौत, काल बनकर गिरी बिजली, छाया अंधेरा

Ajmer news: पीसांगन उपखंड क्षेत्र के मांगलियावास थाना अंतर्गत डोडियाना गांव में दोपहर सवा तीन बजे आकाशीय बिजली गिरने से 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई. मृतक कक्षा तीन का विद्यार्थी था,जो रविवार का अवकाश होने के चलते अपनी मां के साथ खेत पर चला गया. मां जब गोभी की फसल में कार्य कर रही थी और मासूम मां के पास खेल रहा था. तभी अचानक हल्की बारिश शुरू हुई और बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली मासूम पर गिर गई. सूचना मिलते ही एएसआई हुकमसिंह,पूर्व सरपंच रामलाल गुर्जर,मृतक के दादा देवकरण गुर्जर,पूर्व वार्ड पंच शैतान गुर्जर,कन्हैयालाल,दिनेश सैनी समेत ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मासूम को लेकर पीसांगन अस्पताल पहुंचे. 

जहां पर सीएचसी प्रभारी राजेंद्रसिंह लामरोड़ ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया. इस पर पुलिस ने मृतक के दादा की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस के मुताबिक डोडियाना निवासी शैतान गुर्जर का 8 वर्षीय पुत्र देवेंद्र गुर्जर रविवार का अवकाश होने के चलते उसकी मां कमला देवी के साथ खेत पर गया हुआ था. उसी दौरान बारिश दौर शुरू हुआ और बादलों की तेज गड़गड़ाहट के बीच देवेंद्र गुर्जर पर आकाशीय बिजली गिरने से देवेंद्र जमीन पर गिर गया. जिसे परिजन उपचार के लिए पीसांगन अस्पताल लेकर पहुंचे. 

यह भी पढ़ें- अमित शाह बोले- सोनिया अपने बेटे राहुल को PM बनाना चाहती है उसी तरह गहलोत भी अपने बेटे वैभव को CM बनाना चाहते हैं

जहां पर सीएचसी प्रभारी राजेंद्रसिंह लामरोड़ ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद देवेंद्र गुर्जर को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल के उपरांत अस्पताल पहुंची और मृतक के दादा देवकरण गुर्जर की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए. मृतक देवेंद्र गुर्जर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की.

Trending news