Amit Shah Rajasthan LIVE Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उदयपुर दौरे पर हैं. जहां वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा के लिए 50 हजार लोग जुट रहे हैं. वहीं वसुंधरा राजे भी उदयपुर पहुंच चुकीं हैं.
Trending Photos
Amit Shah Rajasthan LIVE Updates in hindi : भाजपा के चाणक्य और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राजस्थान के उदयपुर दौरे पर हैं. उनका यह दौरा इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 8 महीनों में प्रदेश के 7 दौरा कर चुके हैं. ऐसे में अमित शाह के दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है. चुनावी लिहाज से मेवाड़ इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि कहा जाता है कि राजस्थान की सत्ता का रास्ता मेवाड़ से ही होकर गुजरता है.