Amit Shah Rajasthan LIVE: अमित शाह बोले- सोनिया अपने बेटे राहुल को PM बनाना चाहती है उसी तरह गहलोत भी अपने बेटे वैभव को CM बनाना चाहते हैं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1760330

Amit Shah Rajasthan LIVE: अमित शाह बोले- सोनिया अपने बेटे राहुल को PM बनाना चाहती है उसी तरह गहलोत भी अपने बेटे वैभव को CM बनाना चाहते हैं

Amit Shah Rajasthan LIVE Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उदयपुर दौरे पर हैं. जहां वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा के लिए 50 हजार लोग जुट रहे हैं. वहीं वसुंधरा राजे भी उदयपुर पहुंच चुकीं हैं.

Amit Shah Rajasthan LIVE: अमित शाह बोले- सोनिया अपने बेटे राहुल को PM बनाना चाहती है उसी तरह गहलोत भी अपने बेटे वैभव को CM बनाना चाहते हैं
LIVE Blog

Amit Shah Rajasthan LIVE Updates in hindi : भाजपा के चाणक्य और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राजस्थान के उदयपुर दौरे पर हैं. उनका यह दौरा इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 8 महीनों में प्रदेश के 7 दौरा कर चुके हैं. ऐसे में अमित शाह के दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है. चुनावी लिहाज से मेवाड़ इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि कहा जाता है कि राजस्थान की सत्ता का रास्ता मेवाड़ से ही होकर गुजरता है. 

30 June 2023
14:26 PM

अशोक गहलोत सरकार 3D से घिरी हुई है। इसको उखाड़ कर फेंकना है। आपके दो मुद्दे 2024 में एक सरकार केंद्र सरकार भी चुनी है तो। एक ही वोट देने से दो काम होते हैं तो दोनों ही करनी चाहिए। ट्रेलर मूवीस के ट्रेलर में अशोक गहलोत सरकार मूल के समय उखाड़ कर फेंक दीजिए इस बार 24 में अपने आप में 25 सीटों का रास्ता प्रशस्त हो जाएगा और मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।

14:24 PM

अमित शाह का संबोधन शुरू पटना में 21 पार्टी की रैली खड़ी हुई थी, 21 लाख का भ्रष्टाचार । राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाने के लिए और अगर राहुल बाबा ने तो यहां पर भ्रष्टाचार की नदियां बह जाएगी लेकिन अगर मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो भ्रष्टाचार करने वाले जेल से पूछेंगे बताओ राहुल बाबा को राज मंत्री बनेगा के लिए मोदी जी को बनाना.

14:23 PM

यपुर बम ब्लास्ट का मामला उठाते अमित शाह ने कहा कि सरकार की लापरवाही से आरोपी बच गए आरोपी बच गये। कन्हैया लाल के लिए नाम से पत्र लिखे। गहलोत सरकार को बिल्कुल शर्म आनी चाहिए वोट बैंक की राजनीति कर रही है।

14:22 PM

अमित शाह का संबोधन - पुलिस पर गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार भ्रष्टाचार करने में नंबर वन ही। । अमित शाह ने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। गरीबों और ब्रदर का अनाज खा कर चल नहीं सकता। सरकार ने सारे वादे तोड़ दिए कर्जा माफ करना काली घटा मिला है क्या। 19000 किसानों की भूमि दूर करने का काम किस सरकार ने किया है। 19 बार पेपर लीक हो गए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बेटे पेपर पास कर जाते हैं और जनता रह जाती है।

14:21 PM

अमित शाह का संबोधन शुरू पटना में 21 पार्टी की रैली खड़ी हुई थी, 21 लाख का भ्रष्टाचार । राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाने के लिए और अगर राहुल बाबा ने तो यहां पर भ्रष्टाचार की नदियां बह जाएगी लेकिन अगर मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो भ्रष्टाचार करने वाले जेल से पूछेंगे बताओ राहुल बाबा को राज मंत्री बनेगा के लिए मोदी जी को बनाना चाहिए पंडाल से आईमोदी मोदी मोदी।

14:21 PM

अमित शाह ने कहा कि धारा 370 हटाने चाहिए नहीं चाहिए। विपक्षी एकता पर कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने कहा कि सारे मिलकर काउ काउ काउ कर रहे हैं। मोदी जी ने कश्मीर में 5 अगस्त 2021 को धारा 370 को एक ही झटके में समाप्त कर दिया। राहुल बाबा ने कहा था की धारा 370 की नदियां बह जाएगी खून की नदियां छोड़ो, कंकर चलाने की हिम्मत भी नहीं है।

14:04 PM

मेवाड़ की भूमि त्याग भक्ति और बलिदान की भूमि है। मेवाड़ की भूमि से ही बीजेपी की विजय पताका निकलती है। गहलोत जी सुन लीजिए 2023 में तोड़कर विजय प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। अमित शाह ने कहा कि देशभर में घूम कर आया हूं उसे एहसास हुआ है कि 24 में प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। पंडाल में मोदी मोदी के नारे गूंजने वाले। अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने अपने कार्यकाल में गरीब कल्याण के लिए कार्य किए हैं ।

14:03 PM

अमित शाह का संबोधन शुरू गृह मंत्री अमित शाह ने एकलिंग जी नाथद्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर सहित तमाम देवी देवताओं को याद किया. महाराणा प्रताप को नमन करते हुए कहा कि जिन्होंने जंगल-जंगल घूमना स्वीकार किया लेकिन मुगलों के सामने सिर झुकाना मंजूर नहीं किया उन्हें प्रणाम किया. राणा पूंजा मूर्ति की गई उनको भी प्रणाम करता हूं.

14:03 PM

अमित शाह का दौरा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा राजे ने गुलाबचंद कटारिया को याद करते हुए कहा कि आपके बिना पहली सभा है जिसमें आप नहीं है. सर लोगों ने तालियां बजाकर समर्थन दिया. मेवाड़ में जो बीजेपी का विकास हुआ उसमें गुलाब जी भाई साहब की भूमिका बहुत बड़ी है. 4 साल में अशोक गहलोत ने खुद का पोषण और जनता का शोषण करने का काम अच्छी तरह किया. साढ 4 साल में जो शोषण हुआ है उसे कोई नहीं बोलेगा ऐसा मुझे विश्वास है. कमल खिलाने के लिए जोरदार तरीके से जुटना होगा. अति विश्वास में नहीं रहना है घर बैठे कभी गंगा नहीं आती है सबको जुटना होगा. राजे ने हाथ खड़े करवाकर तीन बार भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगवाए.

13:58 PM

अमित शाह का संबोधन शुरू आचार्य भारत माता की जय कारे लगवाए आवाज़ धीमी आए तो उन्होंने कहा कि उदयपुर मेवाड़ वालों को आवाज को क्या हो गया ऐसी आवाज नहीं चलेगी सरकार बनानी है जोर से बोलो बनानी है मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाना हाथ उठाकर बोलिए संपूर्ण विजय की संकल्प मुट्ठी भींचकर जयकारे लगवाए

13:57 PM

पिछले साढे 4 साल में गरीब का उत्थान करना भूल गई है राजस्थान की गहलोत सरकार लेकिन वह खुद का उत्थान और मंत्रों का उत्थान करने में लगी हुई है खुद कांग्रेस के मंत्री कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार में कांग्रेस की गहलोत सरकार ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. गहलोत सरकार में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता. राजस्थान सरकार में भ्रष्टाचार की सीमाएं लांघ दी गई है. राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने महिलाओं को अपमानित करने का काम किया है.

13:56 PM

अमित शाह का दौरा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि देश में राम मंदिर बना कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, किसानों के खाते में सम्मानित दी जा रही है महिलाओं के जनधन खाते खोले गए। 

13:52 PM

अमित शाह का दौरा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा उत्तर प्रदेश में अन्य जगहों से कट्टरपंथी आकर धार्मिक उन्माद और कट्टरता फैलाने का काम राजस्थान में कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने 9 साल के अंदर स्वर्ण काल दिया आतंकवाद को सफाया करने का काम किया है। 9 साल में पीएम मोदी ने वह करके दिखाया जो आज तक कांग्रेस की 9 सरकारे नहीं कर पाई। आज जनता मुक्त कंठ से कहती है कि मोदी जी के 9 साल और भारत हुआ निहाल सब बोलते हैं।

13:37 PM

अमित शाह का दौरा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा वसुंधरा राजे ने संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी पूर्व सांसद और विधायकों को याद किया। राजे ने कहा कि गृह मंत्री ने कश्मीर से आतंकवाद खत्म कर दिया लेकिन राजस्थान का कश्मीर कहे जाने वाला उदयपुर राजस्थान सरकार के कारण आतंकवाद की भेंट चढ गया। इंसानियत को तार-तार करने वाले इस मामले में भी अशोक गहलोत जी को वोट की राजनीति कर रहे हैं।

13:37 PM

रेलवे ट्रेनिंग स्कूल मैदान में पहुंच रही ग्रामीण इलाको से बसें, बड़ी संख्या में लोग पैदल लोग पहुंच रहे गांधी ग्राउंड, ग्राउंड बना पांडाल पहले से ही हो चुका है फुल

13:36 PM

उदयपुर अमित शाह का दौरा गृहमंत्री अमित शाह की रैली, ग्रामीण इलाकों से लोगों के पहुंचने का क्रम अभी भी है जारी

12:50 PM

एयरपोर्ट से सभा स्थल के लिए रवाना हो गए अमित शाह

12:46 PM

अब 8 को पीएम मोदी का उत्तरी राजस्थान दौरा। चारों दिशाओं से कांग्रेस और राज्य सरकार की घेराबंदी।

12:46 PM

दो दिन पहले पश्चिम से राजनाथ सिंह ने संभाला था मोर्चा। 

12:32 PM

कुछ देर में एयरपोर्ट से सभा स्थल के लिए होंगे रवाना

12:30 PM

राजस्थान में बीजेपी की चौतरफ़ा घेराबंदी. पीएम मोदी, दो पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी अध्यक्ष सक्रिय. पूरब से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साधा निशाना। तो आज दक्षिण से गृह मन्त्री अमित शाह होंगे हमलावर.

12:30 PM

विशेष विमान से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचे हैं गृहमंत्री अमित शाह 

12:25 PM

प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका, जिला प्रमुख ममता कुंवर, विधायक धर्म नारायण जोशी, वल्लभनगर भाजपा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला, सहित वरिष्ठ नेता कर रहे अगवानी

12:24 PM

उदयपुर पहुंचे अमित शाह

Trending news