शहरी ओलंपिक खेल का आरंभ 26 जनवरी से किया जाएगा, जिसका समापन 31 जनवरी को किया जाएगा. शहरी क्षेत्रों में वार्डवार अथवा केटेगरी अनुसार टीमों का चयन किया जाएगा. खेलों की नियमावली तैयार करके उसी के अनुसार खेलों का आयोजन किया जाएगा.
Trending Photos
Nasirabad News: राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता आयोजन के लिए उपखंड कार्यालय सभागार में एसडीएम अंशुल आमेरिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. जिसमें प्रशासनिक अधिकारी सहित क्षेत्र की विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. एसडीएम अंशुल आमेरिया ने बताया कि यह शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता भवानीखेडा मार्ग हाउसिंग बोर्ड स्थित जवाहर नवोदय स्कूल मे आयोजित की जाएगी.
नसीराबाद मे आहूत राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल का स्वायत शासन विभाग, शिक्षा विभाग, युवा मामले, खेल विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन किया जाएगा. राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल मे किसी भी आयु वर्ग के कोई भी पुरूष, महिला, युवति, युवक आदि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं अथवा नगरपालिका कार्यालय में सम्पर्क करके पंजियन करा सकते हैं.
शहरी ओलंपिक खेल का आरंभ 26 जनवरी से किया जाएगा, जिसका समापन 31 जनवरी को किया जाएगा. शहरी क्षेत्रों में वार्डवार अथवा केटेगरी अनुसार टीमों का चयन किया जाएगा. खेलों की नियमावली तैयार करके उसी के अनुसार खेलों का आयोजन किया जाएगा.
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल के बारे में उन्होंने बताया कि इन खेलों के माध्यम से लोगों में छुपी प्रतिभाओं को तराशना है. खेल प्रतिभाओ का प्रोत्साहित करना है. राजीव गांधी शहरी ओलंपिक प्रतियोगिता मे सात प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें खिलाड़ी अपना दमखम दिखाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें- जयपुर के मानसरोवर पार्क में एंट्री के लिए लेनी होगी टिकट, इस वक्त होगा फ्री प्रवेश
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के तहत व्यक्तिगत या टीम के रूप में रजिस्ट्रेशन की सुविधा है. यह पंजियन आधार कार्ड से किया जा सकता है. बैठक में एसडीएम आमेरिया ने कहा कि खेल को सौहार्द माहौल में खेल की भावना से खेला जाए और कोरोना काल के बाद यह शहरी खेल प्रतियोगिता स्वास्थ्य के लिहाज से उपयोगी साबित होगा.