अजमेर में दुकानदार पर बताया भूत का साया, फिर चेन, अंगूठी और पैसे लेकर भागा तांत्रिक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1563385

अजमेर में दुकानदार पर बताया भूत का साया, फिर चेन, अंगूठी और पैसे लेकर भागा तांत्रिक

Ajmer News: अजमेर के क्लॉक टावर थाने में तांत्रिक द्वारा सोने की चेन अंगूठी और 35 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. 

 

अजमेर में दुकानदार पर बताया भूत का साया, फिर चेन, अंगूठी और पैसे लेकर भागा तांत्रिक

Ajmer: अजमेर के क्लॉक टावर थाने में तांत्रिक बनकर युवक के साथ सोने की चेन अंगूठी और 35000 की ठगी की वारदात सामने आई है. पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. थाने के सब इंस्पेक्टर मेवाराम ने बताया कि अंदर कोट का रहने वाला सलमान खान थाने पर पहुंचा और उसने बताया कि उसका संपर्क दिल्ली के रहने वाले एक बाबा से दुकान पर हुआ था.

यह बाबा संचेती धर्मशाला में किराए पर निवास करता था. और वहीं स्टेशन रोड के सामने पीड़ित सलमान खान की दुकान थी. इसी दौरान दोनों में संपर्क हुआ और दिल्ली के रहने वाले परवेज आलम तांत्रिक बाबा ने सलमान को भूत प्रेत का साया बताते हुए इस साए से निकलने के लिए तंत्र विद्या करने की बात कही. ऐसे में उसे विश्वास में लेते हुए उससे 35000 की नकदी और सोने की चैन के साथ ही अंगूठी भी ले ली . लेकिन वह फिर भी सही नहीं हुआ और उसके बाद बाबा वहां से फरार हो गया पीड़ित सलमान खान की शिकायत पर क्लॉक टावर थाना पुलिस ने तांत्रिक प्रवेज आलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है.

Trending news