Ajmer news: सदर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आपराधिक गैंग के चार बादमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने अपने आप को सरकार गैंग का बताते हुए नायरा कंपनी के पेट्रोल पंम्प मालिक व सैल्समैन के साथ लड़ाई-झगडा करते हुए धमकाया.
Trending Photos
Ajmer news: सदर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आपराधिक गैंग के चार बादमाशों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी सूर्यभान सिंह ने बताया कि पाली-पिण्डवाडा हाईवे पर स्थित नायरा कंपनी के पेट्रोल पम्ंप पर आपराधिक प्रकृति के बदमाशों ने अपने आप को सरकार गैंग का बताते हुए नायरा कंपनी के पेट्रोल पंम्प मालिक व सैल्समैन के साथ लड़ाई-झगडा करते हुए धमकाया. जिसकी सूचना पर सदर थानाधिकारी हैड कॉनस्टेबल योगेश मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे.
जहां पेट्रोल पंम्प मालिक व सैल्समैन को डरा धमकाकर विवाद करने एवं लड़ाई झगड़ा कर रहे बदमाशों को हिरासत में लिया. पेट्रोल पम्ंप मालिक की शिकायत पर पुलिस थाना ब्यावर सदर पर प्रकरण दर्ज कर लाम्ंबा नरबदखेड़ा निवासी छगनसिंह पुत्र गोपालसिंह रावत, दुर्गावास निवासी हरीश पुत्र हिम्ममतसिंह रावत, जावेद पुत्र आनंद मेहरात तथा राहुल पुत्र हजारीसिंह रावत को गिरफ्फतार किया है.
थानाधिकारी सिंह ने बताया कि गिरफ्फतार बदमाशों के विरूद्ध पुलिस थाना ब्यावर सदर के अलावा अन्य थानों पर भी मुकदमें दर्ज है. उक्त बदमाश पुलिस थाना जवाजा पर दर्ज मारपीट के प्रकरण में काफी समय से फरार चल रहे है. जो स्वयं सरकार गैंग के सदस्य बताकर आमजन में भय व्याप्त करते है. गिरफफ्तार बदमाशों से पुलिस सरकार गैंग के सरगना, गैंग के अन्य सदस्यों एवं अन्य बदमाशान द्वारा किए गये अपराधो के बारे में पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़े- बिजली कटौती के कारण लग सकता है राजस्थान सरकार को करंट, बिगड़ सकता है जीत का गणित