Ajmer News: अजमेर के केकड़ी में आज दिल दहलाने वाली घटना हुई, जिसमें पुलिस से न्याय मिलने से आहत होकर एक नौजवान ने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
Trending Photos
Ajmer News: अजमेर के केकड़ी में आज दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. लोगों ने भागकर उसको बचाया और 108 की मदद से राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी पहुंचाया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक गौतम माइंस और पैसों के लेनदेन को लेकर काफी दिनों से परेशान था, और एक डेढ़ बरस से थाने के चक्कर काट रहा था. भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं के ऊपर आरोप लगाते हुए उसने एक वीडियो जारी किया. इसमें बताया कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. और भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने मेरे से माइंस और पैसा हड़प लिया.
जिसके चलते में सड़क पर आ गया उसने बताया कि पुलिस ने थाने के बाहर लिखा रखा है हमारा ध्येय आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर जो गलत है यहां पर लिखाना चाहिए नेताजी का राज और पैसों का बोलबाला.
वीडियो में कहा कि केकड़ी विधायक के कुछ चाहने वाले लोग अनुसंधान अधिकारी अनिल जाखड़ से मिलकर मेरे को नाजायज परेशान कर रहे हैं इसलिए सुसाइड कर रहा हूं, सुसाइड करने से पहले डाले गए वीडियो में गौतम ने शिवराज चौधरी ,कपिल सुवालका, सरवाड़ नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन राधेश्याम पोरवाल सज्जन गुर्जर राम गुर्जर हितून विजय सुरेश गोयल राजेश गोदारा गुरूकुल वाला कान्ह जी दूदू वाले को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया.
Reporter- Abhijeet Dave
ये भी पढ़ें- PM Modi: पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ खड़ी है, राजस्थान ने दुनिया को हैरान किया है