अजमेर: देवर व जेठ ने किया विवाहिता से रेप, अश्लील वीडियो बनाकर बारी-बारी लूट लिए लाखों रुपये
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1514887

अजमेर: देवर व जेठ ने किया विवाहिता से रेप, अश्लील वीडियो बनाकर बारी-बारी लूट लिए लाखों रुपये

अजमेर में विवाहिता के साथ किसी और ने नहीं बल्कि रिश्ते में देवर और जेठ ने धिनौनी हरकत को अंजाम दिया है. महिला के देवर और जेठ मिलकर जबरन दुष्कर्म किया. देवर ने दुष्कर्म वाली वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर उससे रूपये की मांग की. 

अजमेर: देवर व जेठ ने किया विवाहिता से रेप, अश्लील वीडियो बनाकर बारी-बारी लूट लिए लाखों रुपये

Rape Case in Ajmer: अजमेर में विवाहिता के साथ किसी और ने नहीं बल्कि रिश्ते में देवर और जेठ ने धिनौनी हरकत को अंजाम दिया है. महिला के देवर और जेठ मिलकर जबरन दुष्कर्म किया. साथ ही इस कुकर्म का वीडियो भी बनाया. इस वीडियो का बनाने का मकसद ब्लैकमेल कर महिला से रूपये भी ऐंठ लिए. इस घटना के बाद लोग बस यहीं कह रहे है कि जब सगा ही ठगे और धिनौनी हरकत करें तो आखिर भरोसा किस पर करे लोग.

देवर और जेठ मिलकर लूटी आबरू

आखिर पीड़िता थक हारकर आदर्श नगर थाना पुलिस पहुंची और दोनों आरोपियों पर कुकर्म करने के अलावा ब्लैकमेल कर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया. पीड़िता ने थाने में  लिखित शिकायत दर्ज करवाई. पीड़िता ने उसके रिश्ते में लगने वाले देवर द्वारा आदर्श नगर थाना क्षेत्र में भांजे के घर ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया. 

वीडियो वायरल करने के नाम पर देवर ने लिए 2 लाख रुपए

पीड़िता ने शिकायत में आरोप लगाया कि उसके देवर दुष्कर्म वाली वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर उससे रूपये की मांग की. पहले अस्मत लुटा चुकी पीड़िता धमकियों से परेशान होकर उसने अपने गहनों को बेचकर 2 लाख रुपए दे दिए.

बेहोश कर किया गंदा काम, फिर बनाई वीडियो क्लिप

इस दौरान पीड़िता ने जेठ पर भी आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत में बताया कि 16 अक्टूबर 2021 को वह अपने बेटे को डॉक्टर से दिखाने अस्पताल अजमेर आई थी.जहां, उसका जेठ ताक लगाए पीछा करता था और उसे लिफ्ट देने के बात कहा.इसके बाद वह जेठ की गाड़ी पर बैठ गई. जिसके बाद आरोपी जेठ ने उसे एक धर्मशाला में ले गया और उसे बेहोश कर उसके साथ गंदा काम किया. इसके बाद जेठ ने पैसों के लिए मुंह खोल दिया.

ये भी पढ़ें- युवक ने अमरूद के बाग में रेप करते हुए बनाया वीडियो, दोस्त से करवाया वायरल

जेठ ने  भी 1 लाख 80 हजार रुपए ऐंठे

जिससे परेशान होकर उसने आरोपी जेठ को भी 1 लाख 80 हजार रुपए दे दिए. इस बार परेशान होकर इसकी जानकारी उसने अपने पिता को दी. जिसके बाद पीड़िता ने आदर्श नगर थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Trending news