Ajmer: पैसों के लेनदेन से परेशान होकर युवक ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1085943

Ajmer: पैसों के लेनदेन से परेशान होकर युवक ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

अजमेर की सिविल लाइन थाने में तैनात एएसआई सुआलाल ने बताया कि रेलवे डीआरएम ऑफिस अंधेरी पुलिया के नजदीक रेलवे के खाली क्वार्टर के पास मंगलवार रात पलटन बाजार के रहने वाले युवक ने तार से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Ajmer: राजस्थान के अजमेर में रुपए के पैसे लेनदेन विवाद के चलते एक युवक ने तार से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, मामले की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए शव को जेएलएन अस्पताल की मूर्ति में रखवाया है, जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर अनुसंधान किया जाएगा.

अजमेर की सिविल लाइन थाने में तैनात एएसआई सुआलाल ने बताया कि रेलवे डीआरएम ऑफिस अंधेरी पुलिया के नजदीक रेलवे के खाली क्वार्टर के पास मंगलवार रात पलटन बाजार के रहने वाले युवक ने तार से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. 

यह भी पढ़ेंः रात में साथ सो रही थी बहनें, सुबह देखा तो घर के पास एक की मिली खून से लथपथ लाश

वहीं, मामले की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर उसकी शिनाख्त की गई. युवक की पहचान पलटन बाजार निवासी बाल किशन सेन के रूप में की गई और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसी के चलते पीड़ित परिवार की ओर से पैसे के लेनदेन को लेकर आत्महत्या का मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और पीड़ित परिवार की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेएलएन अस्पताल में पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा. वहीं, पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पैसे की लेनदेन के बाद एक महिला द्वारा ब्याज की रकम को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इस संबंध में पुलिस जांच में जुटी है. 

Reporter- Ashok Bhati

Trending news