Ajmer Urs Fair: अजमेर में उर्स मेले की तैयारी तेज, बाजार में लगाए गए CCTV कैमरे, इस परिवार से आखिर क्यों है खतरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1515208

Ajmer Urs Fair: अजमेर में उर्स मेले की तैयारी तेज, बाजार में लगाए गए CCTV कैमरे, इस परिवार से आखिर क्यों है खतरा

Ajmer Urs Fair: अजमेर में उर्स मेले से पहले दरगाह बाजार व्यापारी एसोसिएशन अपनी तैयारियां और तेज कर दी है. सुरक्षा के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी दरगाह बाजार सतर्क रहता है.

 

Ajmer Urs Fair: अजमेर में उर्स मेले की तैयारी तेज, बाजार में लगाए गए CCTV कैमरे, इस परिवार से आखिर क्यों है खतरा

Ajmer Urs Fair: अजमेर में उर्स मेले की तैयारी तेज है, जिससे कि पुलिस व प्रशासन को मदद मिल सके और वह भी सुरक्षित रहे. दरगाह बाजार व्यापारियों ने अपने क्षेत्रों में 24 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं. जिनकी मॉनिटरिंग को लेकर प्रशासन को भी अवगत कराया गया है, साथ ही अलग-अलग समस्याओं को लेकर सभी व्यापारियों ने जिला कलेक्टर से भी मुलाकात की है.

 बताया कि दरगाह क्षेत्र में आगामी उर्स से पहले किस तरह की व्यवस्थाएं और की जा सकती है. जिससे कि प्रशासन को मदद मिल सके. समाजसेवी और व्यापारी हरीश गिदवानी ने बताया कि अजमेर का दरगाह बाजार अंतरराष्ट्रीय स्तर का बाजार है, जहां पर देश-विदेश से कई लोग पहुंचते हैं और यहां खरीदारी करते हैं. ऐसे में इस बाजार को सुरक्षित भी रखा जाना चाहिए. लेकिन व्यापारी भी अपने स्तर पर सुरक्षा को और कड़ा करते हुए अपना अहम योगदान निभाते हैं.

 वहीं, उन्होंने प्रशासन को अवगत कराएं कि इन दिनों दरगाह बाजार में बड़ी संख्या में बंगाली परिवार निवास कर रहे हैं. जो कि सुरक्षा को खतरा पहुंचा सकते हैं. साथ ही आए दिन अपराधिक वारदातों में भी लिप्त रहे हैं. अलग-अलग सड़कों पर वह अपने परिवार के साथ देखे जा सकते हैं. और इनसे व्यापारियों को भी कई समस्याएं सामने आती है. 

लेकिन इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही और न ही इन्हें यहां से रवाना किया जा रहा है. विश्व प्रसिद्ध उर्स विलय से पहले इसे लेकर प्रशासन को व्यापक इंतजाम करने चाहिए. जिससे की दरगाह बाजार में शांति बनी रहे और यहां का माहौल शांत रहे इन असामाजिक तत्व के कारण आए दिन झगड़े हुए अन्य घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. जिससे क्षेत्र का माहौल भी खराब होता है. इसके अलावा विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया है.

Reporter- Ashok Bhati

ये भी पढ़ें- अजमेर: देवर व जेठ ने किया विवाहिता से रेप, अश्लील वीडियो बनाकर बारी-बारी लूट लिए लाखों रुपये​

 

Trending news