अजमेर उत्तर विधायक और पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने रीट पेपर लीक धांधली मामले में एक बार फिर अपना बयान जारी किया है.
Trending Photos
Ajmer: राजस्थान के अजमेर उत्तर विधायक और पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने रीट पेपर लीक धांधली मामले में एक बार फिर अपना बयान जारी किया है और सरकार को घेरने का प्रयास किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि रीट पेपर लीक दादरी मामले में परीक्षा के दौरान 3 अभ्यर्थियों के 135 अंक से अधिक आए है उनकी जांच की जानी चाहिए और वह किस कोचिंग सेंटर से पढ़ाई कर रहे थे उससे भी पूछताछ होनी चाहिए जिससे की स्थिति स्पष्ट हो सके.
यह भी पढ़ें - Rajasthan sub inspector exam: भर्ती के लिए फिजिकल परीक्षा हुई शुरू
साथ ही उन्होंने कहा कि रीट पेपर लीक (Reet paper leak) धांधली मामले में यह स्पष्ट हो गया कि सरकार की नाकामी इस परीक्षा के दौरान हुई है कि उन्होंने कहा कि एसओजी की ओर से जांच की जा रही है लेकिन एसओजी उन बड़े मंत्रियों से पूछताछ नहीं कर सकती जिनके हाथ इस धांधली में लिफ्ट है. उन्होंने कहा कि इस मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि रीट भर्ती में 76000 अभ्यर्थियों के 135 से अधिक अंक आए है. इन सभी अभ्यर्थियों की जांच की जानी चाहिए जिससे कि दूध का दूध पानी का पानी हो सके और यह अभ्यर्थी कहां से आए है और कौन-कौन सी कोचिंग सेंटर से उन्होंने अध्ययन किया है.
यह भी पढ़ें - Ajmer: 5 रुपए बोल कर लाखों रुपए उड़ा लिए, कूरियर कंपनी के नाम पर ऑनलाइन ठगी की वारदात
इस जांच से ही इस धांधली के बड़े नाम उजागर हो सकते है उन्होंने एक बार फिर आरोप लगाया कि राजीव गांधी स्टडी सर्किल के संरक्षक और संयोजक सरकार के बड़े पदों पर आसीन है. ऐसे में एसओजी उनसे रीट पेपर लीक धांधली मामले में पूछताछ नहीं कर सकती इसीलिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से सीबीआई जांच की मांग की जा रही है जिससे कि सभी से पूछताछ कर मामले का सच सामने आ सके और ऐसा नहीं होने पर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा को घेरने की तैयारी कर रही है और इसे दिखा अजमेर भाजपा कार्यकर्ताओं से भी बैठक की गई है और 3000 से अधिक भाजपा कार्यकर्ता अजमेर से जयपुर पहुंचेंगे. इसके साथ ही राजस्थान के अलग-अलग जिलों और शहरों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे.
Report: Ashok Singh Bhati