Beawar: बार एसोसिएशन संस्था ब्यावर चुनाव 2023 के तहत शुक्रवार को होगा मतदान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1999432

Beawar: बार एसोसिएशन संस्था ब्यावर चुनाव 2023 के तहत शुक्रवार को होगा मतदान

Beawar News: ब्यावर में बार एसोसिएशन संस्था ब्यावर के द्वारा चुनाव हेतु सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है. शुक्रवार सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक चलेगी मतदान प्रक्रिया.

फाइल फोटो

Beawar: राजस्थान के जिला ब्यावर में बार एसोसिएशन संस्था ब्यावर चुनाव 2023 के तहत शुक्रवार को मतदान किया जाएगा. इस मतदान हेतु एसोसिएशन की ओर से बार कौंसिल आफ राजस्थान के निर्देशानुसार सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली मतदान प्रक्रिया दोपहर 3 बजे तक चलेगी. 

यह भी पढ़े: क्या होता है कालसर्प दोष, कैसे बनता है यह, जानें उपाय

कौसिंल की ओर से जारी परिचय पत्र के साथ मतदान कर सकेंगे
इस दौरान समस्त मतदाता बार कौसिंल की ओर से जारी परिचय पत्र के साथ मतदान कर सकेंगे. मतदान समाप्ति के पश्चात शाम 4 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी. इसके साथ ही मतगणना समाप्ति के पश्चात परिणाम घोषित किए जाएंगे. 

अध्यक्ष पद पर कई उम्मिदवार
चुनाव अधिकारी एडवोकेट प्रवीण जैन ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन संस्था ब्यावर के वार्षिक चुनावों में अध्यक्ष पद पर चंद्रविजयसिंह, दिलीप गौरा तथा रामेन्द्र शर्मा के बीच मुकाबला है. अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने गुरूवार को अंतिम दिन न्यायालय परिसर में मतदाता अधिवक्ताओं से संपर्क कर अपने-अपने पक्ष में मत व समर्थन देने की मनुहार की है. 

यह भी पढ़े: जयपुर के एसएमएस अस्पताल में किए गए बदलाव, मरीजों को परेशानी या सुविधा

सचिव पद हेतु कई उम्मिदवार
इसके साथ ही एसोसिएशन चुनाव 2023 के दौरान उपाध्यक्ष पद के लिए बालकिशन गोठवाल, नितेश वर्मा तथा सुनील दुबे के बीच मुकाबला है. वहीं सचिव पद हेतु कमल कुमार लोढ़ा, तुषार दुबे, ऋषिराजसिंह चौहान आमने सामने होगें. 

कार्यकारिणी सदस्य के लिए भी चुनाव
वहीं सहसचिव पद के लिए लोकपालसिंह चौहान, नरेन्द्र कुमार अरोडा, कोषाध्यक्ष पद हेतु बलवंतसिंह चौहान तथा ईश्वरचंद सौलंकी और पुस्तकालयाध्यक्ष पद के लिए शंभूसिंह यादव तथा नुसरत बानो के लिए मतदान किया जाएगा. इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्य के लिए बृजमोहनसिंह चौधरी, ईजराइल, मुकेश कुमार भाटी, जयसिंह, सुरेन्द्र कुमार राठौड, यशवंत चौहान, जयप्रकाश जांगिड द्वितीय, भंवरलाल भट्ट तथा सुश्री लक्ष्मी के लिए मतदान करवाया जा रहा है.

Trending news