सुराणा प्रकरण में परिजनों को 50 रुपए लाख का मुआवजा और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग, शहर के विभिन्न संगठनों ने राज्यपाल के नमा दिया ज्ञापन.
Trending Photos
ब्यावर: जालोर जिले ग्राम सुराणा स्थित एक नीजी स्कूल में अध्ययनरत एक 9 वर्षीय दलित बच्चें की पिटाई के बाद मौत प्रकरण में शहर के कई दलित संगठनों ने आक्रोश जताया है. पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर बुधवार को कई संगठनों के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन दिया.
उपखंड अधिकारी राहुल जैन को दिए गए ज्ञापन में संगठन पदाधिकारियों ने प्रकरण की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आरोपी संस्था प्रधान और घटना को देखने वाले अन्य शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. ज्ञापन में पीड़ित परिवार के किसी भी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है.
ज्ञापन देने वालों में श्री मेघवाल समाज ब्यावर के तिलोकचंद तालेपा, शानू मेघवाल, भगवानदास पालडिया, मुकेश जोधावत, रामरतन, राष्ट्रीय अंबेडकर सेना के कपिल बोयत, हेमन्त चंदेल, कन्हैयालाल, कालूराम और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन केस सुरेश कुमार सेन, राजपाल गहलोत, आयुष मूंदडा, नरेन्द्र चौहान सहित अन्य शामिल थे.
Reporter-Dilip Chouhan
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
ढांढस बांधने मृतक दलित छात्र के घर पहुंचे डोटासरा-ममता भूपेश, हर संभव मदद का दिया आश्वासन