राजस्थान न्यूज: सिंधु सेवा समिति द्वारा दाहिर सेन जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समाज की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को इस दौरान सम्मानित किया गया.
Trending Photos
ब्यावर न्यूज, अजमेर: सिंधु सेवा समिति ब्यावर द्वारा सम्राट दाहिरसेन जयंती के अवसर पर रविवार को मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. शहर के सेन्दड़ा रोड़ स्थित अशोक पैलेस में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम मंघवानी थे. जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ. रेखा मनीष धनकानी थी. कार्यक्रम में सिंधी समाज के मेधावी विद्यार्थियों में, 5 विशिष्ट उपलब्धि, 11 प्रथम स्थान 10 द्वितीय तथा 10 तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए.
दीप प्रज्ज्वलन के बाद स्वागत उद्बोधन
सिंधु सेवा समिति अध्यक्ष राजेश गिदवानी ने गणेश वन्दना तथा दीप प्रज्ज्वलन के बाद स्वागत उद्बोधन दिया. समारोह में महिला विंग अध्यक्ष ऋतु देवानी के निर्देशन में रेशमा पुरसवानी, नेहा डुलानी, वर्षा डुलानी द्वारा तैयार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में मानसिक तिलोकानी ने दाहिर सेन की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र मंघनानी ने बताया कि समारोह के दौरान सचिव नरेन्द्र भोजवानी ने संस्था का प्रगति विवरण प्रस्तुत किया.
इस दौरान समाजसेवी व अशोक पैलेस के संस्थापक अशोक मदानी व नरेश मदानी का आभार जताया. कार्यक्रम का संचालन महिला विंग अध्यक्ष ऋतु देवानी व दयाल आसवानी ने किया. सम्राट दाहिरसेन जयंती समारोह के मुख्य अतिथि रिटायर्ड डिप्टी सेक्रेटरी पुरूषोत्तम मंगवानी ने कार्यक्रम की सराहना करने के साथ ही बच्चों को सदा परिश्रम करते रहने हेतु प्रेरित करने पर जोर दिया.
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि यू-ट्यूब चैनल सिंधी समाचार राजस्थान की पार्टनर डॉ. रेखा मनीष धनकानी जोधपुर ने कहा कि समाज व परिवार की पहली जरूरत मनुष्य में सामाजिकता का होना है. इसी से हर क्षेत्र में सफलता अर्जित की जा सकती है. उन्होंने बच्चों की उच्च शिक्षा को अनिवार्य बताया और कहाकि समाज की एकता बनाए रखने केलिए सिंधीयत को अपनाने के प्रति विनम्र भाव रखे. उन्होंने यह भी कहा कि प्रेम और विश्वास यदि मजबूत है तो कोई भी किसी समाज को तोड़ नहीं सकता. समान विचारधारा से नये आयाम स्थापित किये जा सकते हैं.
रिपोर्टर-दिलीप चौहान
ये भी पढ़िए-
हर महीने के पहले सोमवार को करें बस ये सा काम, होगी धनवर्षा!
बेडरूम में गलती से ये भी ना रखें ये चीजें, क्लेश तो होगा ही पैसा भी हाथ से जाएगा
जानिए,क्या होती है सियार सिंगी, कैसे मिलेगी और कर देगी मालामाल
मनी प्लांट से भी ज्यादा चमत्कारी है ये पौधा,पैसौं को करेगा मल्टीप्लाई यानी गुणा