CM भजनलाल ने किए तीर्थराज पुष्कर के दर्शन, कहा- गहलोत सरकार के हर घोटाले ही होगी जांच
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2053364

CM भजनलाल ने किए तीर्थराज पुष्कर के दर्शन, कहा- गहलोत सरकार के हर घोटाले ही होगी जांच

मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा पहली बार अजमेर पहुंचे. जहां उन्होंने तीर्थराज पुष्कर पहुंचकर ब्रह्मा घाट पर पूजा अर्चना की. इस दौरान सरोवर पर तीर्थ पुरोहित संघ ट्रस्ट की ओर से खास इंतजाम किए गए थे.

CM भजनलाल ने किए तीर्थराज पुष्कर के दर्शन, कहा- गहलोत सरकार के हर घोटाले ही होगी जांच

CM Bhajanlal Sharma in Pushkar: मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा पहली बार अजमेर पहुंचे. जहां उन्होंने तीर्थराज पुष्कर पहुंचकर ब्रह्मा घाट पर पूजा अर्चना की. इस दौरान सरोवर पर तीर्थ पुरोहित संघ ट्रस्ट की ओर से खास इंतजाम किए गए थे. वैदिक मंत्रों के बीच उन्होंने तीर्थ गुरु पुष्कर सरोवर की पूजा की. इस दौरान पुरोहितों ने उन्हें ब्रह्मा जी की तस्वीर देकर दोबारा पुष्कर आने का निमंत्रण दिया. 

अजमेर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला. सीएम ने कहा कि पिछली सरकार में 17 पेपर लीक हुए जिसकी टीस युवाओं के मन में काफी थी. इसको ध्यान में रखते हुए भाजपा सरकार ने SIT का गठन किया है, जिन लोगों ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए पेपर लीक किया. अब उनके खिलाफ एक्शन होगा. इसके लिए SIT का गठन कर दिया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल ने यह भी कहा कि राजस्थान में किसी भी तरह का कोई अपराध सहन नहीं किया जाएगा. हर अपराध से जुड़े व्यक्तियों के खिलाफ लगातार राजस्थान पुलिस कार्रवाई कर रही है.

 

वहीं इंदिरा गांधी रसोई योजना का नाम बदलने पर भजनलाल शर्मा ने कहा कि अन्नपूर्णा योजना का नाम कांग्रेस सरकार ने बदलकर इंदिरा गांधी रसोई कर दिया था. इस योजना में करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया. जिसकी जांच अब भाजपा सरकार कर रही है, इस योजना में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है. हमारी अन्नपूर्णा योजना में जरूरतमंद लोगों को बाजरे की खिचड़ी, मक्के की रोटी के साथ अचार मिलेगा. 

वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में पहुंचे भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे आम आदमी तक पहुंच सके. इसके लिए विकसित संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिलना चाहिए और इस योजना का भरपूर लाभ अजमेर वासियों को भी मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- 

ऋषि मल्होत्रा ने ऑल इंडिया हासिल किया तीसरा रैंक, कहा-संघर्षों से भरा था सफर...

कोटा पहुंचा 9 फुट लंबा...1100 किलो का श्री राम दीपक, श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत

Trending news