Pushkar Mela 2022: सीएम गहलोत ने अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले का किया उद्घाटन, 110 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी हुआ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1421380

Pushkar Mela 2022: सीएम गहलोत ने अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले का किया उद्घाटन, 110 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी हुआ

Pushkar Mela 2022: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पुष्कर धाम सभी की आस्था का केन्द्र है, सभी जाति और धर्म से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुष्कर में आते हैं.

 

Pushkar Mela 2022: सीएम गहलोत ने अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले का किया उद्घाटन, 110 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी हुआ

Pushkar Mela 2022: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला-2022 के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. गहलोत ने कहा कि इस भव्य उद्घाटन कार्यक्रम के माध्यम से एक नई शुरूआत की गई है. पुष्कर का मेला पूरी दुनिया में विख्यात है. आजादी के बाद पुष्कर तीर्थ में पहली बार ऐसा दृश्य देखने को मिला है. पुष्कर धाम के विकास के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी को प्रेम, सद्भावना और आपसी भाईचारे के साथ मिलकर रहना चाहिए. गहलोत ने कहा कि कोरोना के कारण मेला आयोजित करने में परेशानी आई, पर इस वर्ष देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी पुष्कर मेले में शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री गहलोत ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ पुष्कर मेले का शुभारंभ किया. गहलोत ने पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. उन्होंने मेला मैदान पर झण्डारोहण कर उद्घाटन कार्यक्रम की शुरूआत की. गहलोत ने पवित्र पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट पर आयोजित सरोवर अभिषेक, महाआरती और दीपदान कार्यक्रम में भाग लिया. मुख्यमंत्री ने पुष्कर सरोवर के घाटों पर दीपदान किया. दीपदान कार्यक्रम में सरोवर के 52 घाटों पर सवा लाख दीपकों से दीपदान एवं महाआरती की गई.

गहलोत ने अजमेर और पुष्कर में 110 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें स्मार्ट सिटी, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं वन विभाग के तहत विभिन्न विकास कार्य और परियोजनाएं शामिल थीं. गहलोत ने कहा कि पुष्कर सरोवर में गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है. करीब 11 करोड़ रूपए की लागत से पुष्कर का विकास कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुष्कर में घाटों का जीर्णाद्धार एवं अन्य विकास कार्यों जल्द पूरे किए जाएंगे.

गहलोत ने इससे पहले मेला स्थल पर लगी राजीविका विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने विकास प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी की सराहना की। कार्यक्रम में राजस्थान राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में आमजन के हित के लिए ऐतिहासिक फैसले हुए है. उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निःशुल्क जांच एवं उपचार तथा अन्य फ्लेगशिप योजनाओं से करोड़ों लोगों को राहत मिली है.

मुख्यमंत्री गहलोत ने दी अजमेर को 110 करोड़ की सौगातें

अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत अजमेर में किंग एडवर्ड मेमोरियल के पुनरूद्धार और हेरिटेज संरक्षण का कार्य
अजमेर किले के पुनरूद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य
अजमेर में सेवन वंडर्स पार्क का कार्य
अजमेर में वैशाली नगर पेट्रोल पंप से रॉयल एनफील्ड रोड का नवीनीकरण और डिवाइडर का कार्य
अजमेर में चारण शोध संस्थान से भीलवाड़ा तक माकड़वाली रोड का नवीनीकरण और डिवाइडर का कार्य
आना सागर के किनारे सागर विहार पाल वैशाली नगर से रीजनल कॉलेज तक पाथवे का कार्य
आना सागर के किनारे शिव मंदिर वैशाली रोड से सागर विहार पाल तक पाथवे का कार्य
सर्किट हाउस अजमेर का नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य
अजमेर में गांधी स्मृति उद्यान का कार्य
सर्किट हाउस पर 65 मीटर हाई मास्ट पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने का कार्य
फायसागर के गार्डन में फुटपाथ, पेड़-पौधे, विद्युतीकरण और अन्य विकास कार्य
एडीए क्षेत्र में परंपरागत रोड लाइट्स के स्थान पर एलईडी लाइट लगाने और 5 वर्ष तक रख-रखाव का कार्य
ब्यावर रोड पर जोन्स गंज चौराहे से इंडियन ऑयल पम्प तक आरसीसी डिवाइडर निर्माण कार्य
गुलाब बाड़ी राजा कोठी बालिका विद्यालय में विभिन्न खेल सुविधाओं का विकास
माखुपुरा में खेल मैदान का निर्माण शिलान्यास
जयपुर रोड पर आरपीएससी के सामने एडीए के नए कार्यालय भवन का निर्माण कार्य
फायसागर रोड पर नाली निर्माण कार्य
पुलिस लाइन में स्टेडियम स्टेप्स निर्माण कार्य
बोटैनिकल गार्डन, अजमेर का शिलान्यास

ये भी पढ़ें- CM अशोक गहलोत पुष्कर मेला के कार्यक्रम में इस वजह से हुए नाराज, जानें क्या कहा

 

Trending news