हाईवे निर्माण के लिए किसानों की जमीनें ले चुका NHI पर मुआवजे अभी तक नहीं मिले, भटक रहे किसान
Advertisement

हाईवे निर्माण के लिए किसानों की जमीनें ले चुका NHI पर मुआवजे अभी तक नहीं मिले, भटक रहे किसान

जिले की मांडल विधानसभा जहां से जीते विधायक रामलाल जाट सूबे के राजस्व मंत्री हैं, उनकी ही विधानसभा के किसानों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है.

हाईवे निर्माण के लिए किसानों की जमीनें ले चुका NHI पर मुआवजे अभी तक नहीं मिले, भटक रहे किसान

Bhilwara: जिले की मांडल विधानसभा जहां से जीते विधायक रामलाल जाट सूबे के राजस्व मंत्री हैं, उनकी ही विधानसभा के किसानों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है. पाली के लिए निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 158 पर निर्माण शुरू हुए काफी वक्त गुजर चुका है, बावजूद इसके मुआवजे की राशि के लिए किसान अब तक कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं. स्थानीय काश्तकार किशन खटीक ने बताया कि क्षेत्र के बलाई खेड़ा स्थित नये मोड़ पर निर्माणाधीन हाईवे की अवाप्ति वाले काश्तकारों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है.           

किसानों का कहना है कि वे एनएचएआई और राजस्व विभाग के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. दोनों एक दूसरों पर पेंडिंग का आरोप लगाकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. इसका सीधा नुकसान किसानों को भुगतना पड़ रहा है. कुछ काश्तकारों को एक किस्त मिली है तो दूसरी का अब तक मिल पाई है. किसानों ने बताया कि राजस्व मंत्री के क्षेत्र में ही अब प्रशासन और एनएचएआई विभाग द्वारा उनकी सुनवाई नहीं कि तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Mandalgarh: ईंट भट्टा संचालक ने आम रास्ते की भूमि पर किया कब्जा, 6 महीने तक नहीं हटाया गया अतिक्रमण

जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. किसानों ने बताया कि उनकी खेती की जमीनें भी एनएचएआई अवाप्त कर चुका है और उन्हें मुआवजा भी नहीं मिला है. जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र के धन्ना लाल बलाई, मदन लाल बलाई, रामपाल बलाई, मांगू बलाई, गोपाल बलाई किशन खटीक, चंदा देवी, मैना देवी खटीक का कुवे को अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है. 

Reporter: Jitendra Singh gaur

Trending news