Pushkar में कोरोना ने फिर दी दस्तक, विदेशी महिला सहित स्थानीय युवक हुआ पॉजिटिव
Advertisement

Pushkar में कोरोना ने फिर दी दस्तक, विदेशी महिला सहित स्थानीय युवक हुआ पॉजिटिव

स्पेन मूल की महिला पर्यटक और उसी क्षेत्र में रह रहे एक स्थानीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक ही क्षेत्र में दो कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद चिकित्सा महकमा हरकत में आ गया है.

पुष्कर के राजकीय चिकित्सालय

Ajmer: पुष्कर (Pushkar) तीर्थ नगरी में महीनों बाद कोरोना (Corona) संक्रमण ने फिर एक बार दस्तक दी है. 
स्पेन मूल की महिला पर्यटक और उसी क्षेत्र में रह रहे एक स्थानीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक ही क्षेत्र में दो कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद चिकित्सा महकमा हरकत में आ गया है.

यह भी पढे़ं- Pushkar में अजीब चोरी: अदालत में पेशी के बाद चोर ने वहीं कर दिया हाथ साफ

राजकीय चिकित्सालय प्रभारी डॉ. आर के गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुष्कर के बड़ी बस्ती क्षेत्र में रह रही स्पेनिश महिला (spanish woman) पर्यटक 3 दिसम्बर को पुष्कर आई थी. महिला पर्यटक के भारत (India) प्रवेश के दौरान उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. पुष्कर आने के बाद महिला पर्यटक अपनी तबीयत खराब होने पर गुरुवार को पुष्कर के राजकीय चिकित्सालय में अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार सुबह पॉजिटिव आई. 

यह भी पढे़ं- इंडियन बॉलीवुड क्राउन कॉम्पिटिशन में मिस इंडिया का ताज नागौर के मेडता की सलोनी के नाम, देशभर से आई 50 सुदंरियों को पछाड़ा

इस पर पुष्कर राजकीय चिकित्सालय की टीम ने महिला पर्यटक को उसके गेस्ट हाउस में ही क्वारंटीन (Quarantine) कर दिया है. साथ ही महिला पर्यटक की रिपोर्ट वेरिएंट जांच के लिए प्रेक्षित की गई है. महिला पर्यटक के संपर्क में रह रही एक नाबालिग बच्ची के सैंपल आज लिए जाएंगे. वहीं बड़ी बस्ती क्षेत्र में रह रहे एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक ही क्षेत्र में दो संक्रमित मिलने के बाद से चिकित्सा महकमा भी सावधान हो गई है, जिसके चलते चिकित्सा महकमे द्वारा जल्द ही क्षेत्र में मेगा सैम्पलिंग अभियान चलाया जाएगा.

Reporter: Manveer Singh

Trending news