Pushkar में अजीब चोरी: अदालत में पेशी के बाद चोर ने वहीं कर दिया हाथ साफ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1054380

Pushkar में अजीब चोरी: अदालत में पेशी के बाद चोर ने वहीं कर दिया हाथ साफ

पुष्कर में चोरी का अजीब मामला सामने आया है. यहां एक चोर ने अदालत (Court) को भी नही बख्शा. पुलिस (Pushkar Police) ने चोर को एक चोरी के मामले में अदालत में पेश किया. यहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. जेल से छूटते ही चोर (Thief) ने अदालत से बदला लेने के लिए वहीं चोरी कर ली.

पुलिस हिरासत में आरोपी.

Pushkar: पुष्कर में चोरी का अजीब मामला सामने आया है. यहां एक चोर ने अदालत (Court) को भी नही बख्शा. पुलिस (Pushkar Police) ने चोर को एक चोरी के मामले में अदालत में पेश किया. यहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. जेल से छूटते ही चोर (Thief) ने अदालत से बदला लेने के लिए वहीं चोरी कर ली. अदालत में चोरी के इस मामले का खुलासा पुष्कर थाने की टीम और जिले की साइबर टीम (cyber team) ने 60 घंटों के अंदर कर दिया. 

पुष्कर कस्बे में एक चोरी के मामले में 17 दिसंबर 2021 को आरोपी भागीरथ सिंह उर्फ राजेश को कोर्ट में पेश किया जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. इधर जेल से छूटते ही अदालत पर अपना गुस्सा निकालने के लिए आरोपी भागीरथ सिंह ने  साथी गजेंद्र सिंह के साथ मिलकर 20 दिसंबर 2021 को पुष्कर न्यायालय परिसर में ताला तोड़कर 6 एलईडी और एक प्रिंटर पर हाथ साफ कर दिया. इस पर पुष्कर न्यायालय के रीडर राजेश तिलवानी ने पुष्कर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई. 

यह भी पढ़ें: Ajmer: ठेकेदार की लापरवाही से विकास कार्य हो रहे अवरुद्ध, जनता परेशान

मामले की सूचना मिलते ही पुष्कर थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने थाने की स्पेशल टीम का गठन कर मामले में जांच शुरू कर दी. सीओ ग्रामीण सुमित मेहरा ने बताया कि थाने की स्पेशल टीम ने जिला पुलिस की साइबर टीम की मदद से तकनीकी साक्ष्य और पूछताछ के आधार पर संदिग्ध आरोपी भागीरथ सिंह उर्फ राजेश को हिरासत में ले लिया. 

यह भी पढ़ें: पुष्कर पशु हाट मेले में बाल-युवा अश्व प्रतियोगिता में हंगामा, पुलिस ने करवाया मामला शांत

पूछताछ के दौरान आरोपी भागीरथ सिंह ने अपने साथी गजेंद्र सिंह के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल किया. जिस पर दोनों आरोपियों की निशानदेही पर घटना में चोरी किया गया माल कबाड़ी मुखराज खटीक के गोदाम और मुख्य आरोपी गजेंद्र सिंह के घर से बरामद किया. मामले के खुलासे में पुष्कर थाने के कॉन्स्टेबल देवकरण, सुनील पारीक, जितेंद्र विजय, अमित वैष्णव, और भोमाराम का विशेष योगदान रहा. 

Reporter: Manveer Singh 

Trending news