Tonk में Corona से जंग जीतने के लिए तीन युवाओं की पहल, शुरू किया खास मिशन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan900932

Tonk में Corona से जंग जीतने के लिए तीन युवाओं की पहल, शुरू किया खास मिशन

टोंक जिले भर (Tonk News) में कोरोना से किसी की मौत ना हो, किसी के परिवार में मातम ना हो इसके लिए रेड डोनर क्लब, अक्स फाउंडेशन और टोंक रियासत के साथ तीनों युवक रिषभ विजयवर्गीय, अंश विजयवर्गीय,कनिष्क विजयवर्गीय ने मिलकर एक वाट्सएप ग्रूप (WhatsApp Group) तैयार किया है.

रिषभ विजयवर्गीय, अंश विजयवर्गीय, कनिष्क विजयवर्गीय

Tonk : राजस्थान के टोंक जिले भर (Tonk News) में कोरोना से किसी की मौत ना हो, किसी के परिवार में मातम ना हो इसके लिए रेड डोनर क्लब, अक्स फाउंडेशन और टोंक रियासत के साथ तीनों युवक रिषभ विजयवर्गीय, अंश विजयवर्गीय, कनिष्क विजयवर्गीय ने मिलकर एक वाट्सएप ग्रूप (WhatsApp Group) तैयार किया है.

ये भी पढ़ें-Rajasthan Corona Update: 24 घंटे में आए 14,289 नए केस, Jaipur बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट

इसके साथ ही एक डिजिटल ऑनलाइन फार्म तैयार किया है. इस फॉर्म के माध्यम से ये युवक जिले में कोरोना को हराकर जो नेगेटिव हुए उनकी जानकारी जुटाई है. अब इस जानकारी से जो लोग प्लाज्मा डोनेट (Plasma donate) करना चाहते हैं उनकी लिस्ट तैयार की जा रही है.

इसके बाद इन सबकों जयपुर ले जाकर इनका प्लाज्मा डोनेट करवाया जाएगा. इसके साथ ब्लड डोनेट करने से लिए भी लोगों से अपील कर रहे हैं. इनका सिर्फ एक ही सपना है कि किसी की कोरोना से मौत ना हो.

ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार से मिल रही Covid-19 मदद में किस नंबर पर है Rajasthan, पढ़ें बड़ा खुलासा

Trending news