Ajmer Crime News: 18 मार्च को अजमेर की किशनगंज थाना पुलिस ने बंदूक की नोक पर अपहरण और सामूहिक बलात्कार की घटना के आरोपियों को धक दबोचा है. इस वारदात का पुलिस ने 48 घंटे में पर्दाफाश किया है.
Trending Photos
Ajmer Crime News: अजमेर की किशनगंज थाना पुलिस ने बंदूक की नोक पर अपहरण और सामूहिक बलात्कार की घटना का 48 घंटे में पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में पीड़िता ने एसपी देवेंद्र बिश्नोई के सामने पेश होकर शिकायत दी थी, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.
घटना 18 मार्च की है, जहां पर पीड़िता अपने जीजा के साथ पुष्कर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक घूमने के लिए निकली हुई थी . वहीं पर कार में सवार अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोक पर पीड़िता को धमकाते हुए मारपीट करते हुए उसका अपहरण किया. सुनसान खंडहर में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया .
मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को महेश और राजकुमार की गिरफ्तार कर उन्हें बापड़ा में रखा है. घटना में शेष अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है . मामले की गंभीरता को देखते हुए IPS लता मनोज कुमार ने भी एसपी देवेंद्र बिश्नोई और एडिशनल एसपी को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे, फिलहाल दोनों आरोपीको गिफ्तार किए गए हैं.