Kekdi : सिंगल यूज पॉलीथीन पर प्रतिबंध का असर नहीं, खुलेआम इस्तेमाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1241009

Kekdi : सिंगल यूज पॉलीथीन पर प्रतिबंध का असर नहीं, खुलेआम इस्तेमाल

सरवाड़ केकड़ी शहर के अधिकांश सब्जी मंडी और फल दुकानों में पॉलीथिन कैरी बैग में ही बिक्री के सामान दिए गए. 

Kekdi : सिंगल यूज पॉलीथीन पर प्रतिबंध का असर नहीं, खुलेआम इस्तेमाल

Kekdi : पालीथीन के इस्तेमाल और बिक्री पर सरकार ने बेशक प्रतिबंध लगा दिया हो, लेकिन बाजार मे दुकानदारों का इससे मोह नहीं छूटा है. पालीथीन पर प्रतिबंध को लेकर आम जन को जागरूक करने के लिए शहर के मुख्य स्थानों पर होर्डिंग लगाए गए हैं. डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है.

नगरपालिका क्षेत्र के सभी दुकानदारों, रेहड़ी वालों और संबंधित एसोसिएशन को इसके इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंध की जानकारी देकर, इस्तेमाल ना करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. डोर टू डोर कचरा उठाने वाले वाहनों पर जागरुकता हेतु मुनादी कराई जा रही है इसके बावजूद केकड़ी सरवाड़ सावर सहित समूचे क्षेत्र में पॉलिथीन का खुलेआम उपयोग किया जा रहा है.

शहर के सब्जी और फल दुकानों में पॉलीथिन में ही बिके सामान
सरवाड़ केकड़ी शहर के अधिकांश सब्जी मंडी और फल दुकानों में पॉलीथिन कैरी बैग में ही बिक्री के सामान दिए गए. रिहायशी इलाके और गलियों की किराना दुकानों में भी पॉलीथिन बैग का ही इस्तेमाल करते देखा गया. छोटे दुकानों में भी पॉलीथिन का उपयोग किया जा रहा है. ग्रामीण इलाकों में तो कोई असर ही नहीं दिख रहा है.

सरवाड़ नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रताप सिंह भाटी ने बताया कि पॉलिथीन जहां पर्यावरण को प्रदूषित करता है. इसका प्रयोग हमारे शरीर के लिए बहुत हानिकारक है. इससे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हो सकती है. इसलिए इसका इस्तेमाल ना करें. सरकार ने इसके इस्तेमाल, भंडारण, आयात, वितरण व बिक्री पर रोक लगा रखी है.

अपने जिले की खबर के लिए यहां क्लिक करें

Trending news