पुष्कर: विधायक सुरेश रावत ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, समस्या के समाधान की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1285528

पुष्कर: विधायक सुरेश रावत ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, समस्या के समाधान की मांग

जिले की पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश रावत अजमेर कलेक्ट्रेट पहुंचे और विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए, उचित कार्रवाई की मांग की. 

 ज्ञापन सौंपने जाते विधायक रावत

Ajmer: जिले की पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश रावत अजमेर कलेक्ट्रेट पहुंचे और विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए, उचित कार्रवाई की मांग की. विधायक रावत ने बताया कि अजमेर नगर निगम क्षेत्र के नजदीक दौराई गांव में जलभराव की समस्या विकराल रूप ले रही है. जिससे क्षेत्रवासियों का आना जाना भी मुश्किल हो गया है. इसे लेकर क्षेत्र वासियों की ओर से भी कई बार ज्ञापन सौंपे गए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही.

विधायक ने बताया कि सारा पानी अजमेर नगर निगम सीमा का दौरा क्षेत्र में जाकर भर रहा है लेकिन निकासी का कोई भी प्रबंध नहीं है, ऐसे में जिला कलेक्टर को इसकी जानकारी दी गई और नाले बनाकर वहां से पानी अन्य स्थान पर डायवर्ट करने की मांग की गई. इसके साथ ही बकरा मंडी के नजदीक लगातार हो रहें सड़क हादसों को लेकर सड़क को सीधा बनाने की मांग भी की गई है. इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई और उनसे मांग की गई कि इन समस्याओं को जल्द दूर किया जाए, जिससे की आम जनता को राहत मिल सके.

Reporter - Ashok Bhati

अजमेर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट

यह भी पढे़ं- अर्श से फर्श तक पहुंच सकता है इंसान, जब बृहस्पति चलेंगे उल्टी चाल, जानें अपनी राशि पर असर

यह भी पढे़ं- यहां देखिए उर्फी जावेद के अब तक के सबसे बोल्ड वीडियोज, एक में तो बंद कर लेंगे आंखें

Trending news