Ajmer: नगर निगम मेयर और जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन को लेकर जताई नाराजगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1048246

Ajmer: नगर निगम मेयर और जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन को लेकर जताई नाराजगी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से आज जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया.

ज्ञापन को लेकर जताई नाराजगी

Ajmer: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से आज जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने से पहले अजमेर नगर निगम महापौर ब्रज लता हाड़ा, शहर जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रिय शील हाड़ा, पूर्व शहर अध्यक्ष अरविंद यादव सहित शहर महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की है.

महापौर हाड़ा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने संयुक्त रूप से राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के विरुद्ध जन आक्रोश रैली निकाली लेकिन इसके बावजूद अजमेर के विधायक ही अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंच गए और उन्हें काफी मशक्कत के बाद अंदर प्रवेश दिया गया. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि विधायकों को गेट पर इसकी जानकारी नहीं थी जिसके कारण उन्हें अंदर प्रवेश लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं उन्होंने जिला प्रशासन पर भी भेदभाव का आरोप लगाते हुए जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. 

यह भी पढ़ें - Tonk: BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का निवाई में हुआ जोरदार स्वागत

साथ ही उन्होंने बताया कि वह शहर की सम्मानित सदस्य है और बीजेपी के शहर अध्यक्ष के साथ ही महिला मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष भी ज्ञापन देने के दौरान उपस्थित होने चाहिए थे लेकिन अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल, उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, पुष्कर से विधायक सुरेश रावत, नसीराबाद से विधायक रामस्वरूप लालनवा अपने समर्थकों के साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गए. ऐसे में उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी अपनी नाराजगी व्यक्त की और इस तरह के कृत्य को लेकर दोबारा ऐसा ना हो इसकी हिदायत भी दी गई है उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही करना हो तो फिर उन्हें ऐसे प्रदर्शन में ना बुलाया जाए जिससे कि उन्हें अपमानित महसूस हो. ऐसे में जिले के देहात भाजपा अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने समझाइश कर मामले को शांत कराया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

Trending news