Nasirabad: बस स्टैंड चौराहे पर मधुमक्खियों ने किया राहगीरों पर हमला, कई लोग घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1393803

Nasirabad: बस स्टैंड चौराहे पर मधुमक्खियों ने किया राहगीरों पर हमला, कई लोग घायल

बस स्टैंड चौराहे पर मधुमक्खियों ने राहगीरों पर हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के हमले से एक दर्जन लोग अचेत हो गए. जिन्हें अचेतावस्था में उपचार के लिए यहां स्थित अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक गुलाब और चिकित्साकर्मियों ने पीड़ितों का उपचार शुरू किया.

Nasirabad: बस स्टैंड चौराहे पर मधुमक्खियों ने किया राहगीरों पर हमला, कई लोग घायल

Nasirabad: पीसांगन बस स्टैंड चौराहे पर मधुमक्खियों ने राहगीरों पर हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के हमले से एक दर्जन लोग अचेत हो गए. जिन्हें अचेतावस्था में उपचार के लिए यहां स्थित अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक गुलाब और चिकित्साकर्मियों ने पीड़ितों का उपचार शुरू किया. इस दौरान मधुमक्खियों के अचानक हमले से बस स्टैंड चौराहे पर अफरातफरी मच गई.

टीचर का ट्रांसफर हुआ तो विद्यार्थियों और अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया

जानकारी के मुताबिक यहां बस स्टैंड चौराहे पर स्थित पहाड़िया विश्रांति गृह के पास अचानक मधुमक्खियो ने राहगीरों पर हमला बोल दिया, जिससे भीड़ भरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया. मधुमख्खियों के हमले में जवान, सुखदेव, फूलचंद, शहाबुद्दीन, आबिद, घेवर, प्रधान पुत्र जगदीश गुर्जर, पगारा, पिंटू, माणक, बलदेव, किरणसिंह सरसड़ी और पप्पूसिंह गुरु घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया किया गया. स्वास्थ्य में सुधार होने पर घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

Reporter- Ashok Bhati

चूरू के बजरंग ने शौक में बना डाला एयरक्राफ्ट, सपनों की उड़ान को मांग रहा परमिशन

 

Trending news