एसडीएम राहुल जैन ने एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों को कोरोना काल में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
Trending Photos
Beawar: राजस्थान के ब्यावर में 12 वें राष्ट्रीय मतदान दिवस के मौके पर सोमवार को एसडीएम कार्यालय में एसडीएम राहुल जैन की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान एसडीएम राहुल जैन ने उपस्थित स्टाफ को किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी र्विाचनों में निष्पक्षा रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई. इस मौके पर एसडीएम राहुल जैन ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान अति आवश्यक है.
यह भी पढ़ें - गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में बढ़ी सुरक्षा, बाहर से आने वाले वाहनों की पुलिस कर रही जांच
इसलिए सभी मतदाताओं को निर्भिक होकर अपने मतदान का प्रयोग करना चाहिए. इस मौके पर एसडीएम राहुल जैन ने एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों को कोरोना काल में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर एसडीएम जैन ने नव मतदाताओं को निष्पक्ष और निर्भिक मतदान करने की शपथ दिलाई है. इस मौके पर यह उपस्थित रहे.
Reporter: Dilip Chouhan