Trending Photos
Pushkar Fair : कार्तिक एकादशी के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी मेला विकास समिति और देवस्थान विभाग की और से आध्यात्मिक यात्रा निकाली गयी. तीर्थ नगरी पुष्कर में आज गुरुद्वारा बस स्टैंड से यात्रा का शुभारंभ हुआ. उपखंड अधिकारी सुखराम पिंडेल, पालिका अध्यक्ष कमल पाठक ने यात्रा को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया. पंडित कैलाशनाथ दाधीच के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर यात्रा को रवाना किया गया. बेंड बाजो के साथ बागियों पर झांकियों के साथ साधु संतों की मौजूदगी में यात्रा रवाना हई. देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने बताया कि यात्रा गायत्री शक्ति पीठ से ब्रह्मा मंदिर होते हुए मेला मैदान पर समापन हुई. यात्रा मे धार्मिक गुरुओं,साधु संतों, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया. विभिन्न संस्थाओं और शिक्षण संस्थानो की तरफ से एक से बढ़कर एक झांकियों सजाई गई. यात्रा में ईसाई धर्म से फादर कोसमोस शेखावत, जैन धर्म से प्रकाश जैन,सिख धर्म से कश्मीर सिंह,ज्ञानी कालू सिंह सहित सर्व धर्म मैत्री संघ के अनेक प्रतिनिधि शामिल हुए. यात्रा के समापन पर साधु संतों का सम्मान और उद्बोधन हुआ. साथ ही भाग लेने वाली संस्थाओं का भी सम्मान हुआ. यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा और स्वागत द्वार बनाकर स्वागत किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर ने बताया कि आद्यात्मिक पदयात्रा में धर्मप्रेमियों, श्रदालुओ, और विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
यह भी हुए शामिल
पालिका अधिशासी अधिकारी बनवारी लाल मीणा,पालिका उपाध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी,पार्षद टीकम शर्मा, जय नारायण दगदी रोहन बाकोलिया, धर्मेंद्र नागौरा,होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष रघु पारीक
वेदांगी आश्रम ब्यावर की बालिकाओं ने किया शौर्य प्रदर्शन
आध्यात्मिक यात्रा के समापन पर मेला स्टेडियम में वेदांगी आश्रम ब्यावर की 60 बालिकाओं ने आत्मा रक्षा के लिये शौर्य प्रदर्शन किया. बालिकाओं ने बताया कि किस तरह आपात हालात में खुद की रक्षा कर सकती है. वंदना वेदांगी ने बताया कि संस्था से 6 हजार बालिकाएं जुड़ी है जिन्हें निशुल्क आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाते है. बालिकाओं का शौर्य पर्दशन देखकर हर कोई दंग रह गया.
साधु संतों और आमजनों ने बनाई दूरी
इस साल भी यात्रा का मार्ग बाहर बाहर रखने से आक्रोशित साधु संतों और आमजनों ने यात्रा से दूरी बना ली जिसके चलते यात्रा फीकी फीकी नजर आयी. सेनाचार्य अचलानंद जी कहा कि इस बार तो प्रशासन के निवेदन पर वे यात्रा में शामिल हो गए लेकिन अगली साल यात्रा का मार्ग बाजार से ही होना चाहिये. नृसिंह मंदिर के महंत श्यामशरणचार्य ने कहा कि प्रशासन को यात्रा के मार्ग में सफाई व्यवस्था माकूल रखनी चाहिये. नाराज संतो का कहना है कि पहले यात्रा पुष्कर के मुख्य बाजार से निकलती थी. जिससे बाजार में व्यापारिक संगठनों को पुष्प वर्षा कर स्वागत द्वार बनाने का अवसर मिलता था लेकिन अब यात्रा बाहर बाहर निकालने से यह अवसर नही मिल पाता और थकान भी होती है. उपखंड अधिकारी सुखराम पिंडेल ने यात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगो का आभार व्यक्त किया. पिंडेल ने माना कि यात्रा के मार्ग से साधु संतों और आमजन की भागीदारी अपेक्षाकृत रूप से कम थी।अगले साल इस समस्या के समाधान के लिए उच्च अधिकारियों से सलाह लेकर कोई उपाय किया जाएगा.
ये भी पढ़े..
बीजेपी सांसद के थप्पड़कांड के बाद, विधायक मीणा का पीएम मोदी को पत्र, सांसद जोशी पर गंभीर आरोप
भीलवाड़ा: शादी के नाम पर माफिया मासूमों से करवा रहे वेश्यावृत्ति, परिजन बोले- लाडो को बचा लो