RPSC Senior Teacher Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अंग्रेजी अध्यापक की उत्तर पुस्तिका कि जांच के बाद सफल अभ्यर्थियों का परिणाम को घोषित कर दिया है. जिसके बाद विचारित सूची के सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्र की जांच काउंसलिंग के माध्यम से हुई है.
Trending Photos
RPSC Senior Teacher Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अंग्रेजी अध्यापक की उत्तर पुस्तिका कि जांच के बाद सफल अभ्यर्थियों का परिणाम को घोषित कर दिया है.अभ्यर्थियों को रोल नम्बर में अंकित मेरिट क्रमांक के अनुसार सफल किया गया है.
अभ्यर्थियों के नाम की नियुक्ति जल्द
अब विभाग मेरिट के अनुसार निर्धारित समय के अंदर अभ्यर्थियों के नाम की नियुक्ति करेगा. पात्र की जांच के लिए सूची 8 सितम्बर को जारी की हुई थी. जिसके बाद विचारित सूची के सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्र की जांच काउंसलिंग के माध्यम से हुई है.
आवेदन पत्र आयोग कार्यालय करने होंगे जमा
examination controller आशुतोष गुप्ता ने कहा की गैर अनुसूचित क्षेत्रों की सूची में सफल 15 अभ्यर्थी , जो पहले जारी विचारित सूची में सामिल नहीं थे. इनके परिणाम जारी होने के साथ से ही 15 दिन के अंदर अपने दस्तावेज के साथ स्व-प्रमाणित फोटो साथ ही विस्तृत आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करने होंगे.
|
यह भी पढ़ें:माउंट आबू में जमाव बिंदु के करीब पहुंचा तापमान,नक्की झील पर जमी ओस की चादर