श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर वार्षिकोत्सव 1 फरवरी से,यह गायक बिखेरेगा संगीत का जादू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2086080

श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर वार्षिकोत्सव 1 फरवरी से,यह गायक बिखेरेगा संगीत का जादू

Beawar news: अंधेरी देवरी स्थित श्री सीमेन्ट लिमिटेड़ बांगड़ नगर स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर का 24वां वार्षिकोत्सव इस वर्ष 1 से 4 फरवरी तक धूमधाम से मनाया जाएगा. वार्षिकोत्सव के दौरान भारतीय गायक दर्शन रावल अपने संगीत का जादू बिखेरेंगे.

Shri Sankatmochan Hanuman Mandir

Beawar news:अंधेरी देवरी स्थित श्री सीमेन्ट लिमिटेड़ बांगड़ नगर स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर का 24वां वार्षिकोत्सव इस वर्ष 1 से 4 फरवरी तक धूमधाम से मनाया जाएगा. वार्षिकोत्सव के दौरान भारतीय गायक दर्शन रावल अपने संगीत का जादू बिखेरेंगे. 4 दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में 1 फरवरी को प्रात: सवा 8 बजे से अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ होगा.

 देव स्थापना, देव पूजा तथा नानाविध स्त्रोत पाठ का आयोजन 
 इस दौरान गर्भगृह में देव स्थापना, देव पूजा तथा नानाविध स्त्रोत पाठ का आयोजन किया गया है. इसी प्रकार 2 फरवरी को सुबह सवा 9 बजे अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति होगी. वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में 3 फरवरी को प्रात: 6 बजकर 10 मिनट पर मंगला आरती तथा सवा 7 बजे से श्रृंगार आरती की जाएगी. 

दर्शन रावल अपने संगीत का जादू बिखेरेंगे
इसके पश्चात 9 बजे से लेकर साढ़े 10 बजे तक मंदिर में अभिषेक किया जाएगा. साढ़े 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक पूजा, हवन तथा पूर्णाहुति की जाएगी. इसके पश्चात दोपहर में 4 बजे से शोभा यात्रा निकाली जाएगी. शोभा यात्रा के पुन: मंदिर पहुंचने पर संध्या आरती तथा उसके पश्चात रात्रि 11 बजे शयन आरती की जाएगी. वार्षिकोत्सव के चौथे दिन रविवार को प्रात:कालीन प्रभात फैरी, मंगला आरती, उत्तर पूजन तथा विसर्जन किया जाएगा. 

इसके पश्चात संध्या आरती तथा उसके बाद रात्री 8 बजे से श्री रंगमंच पर संगीत संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें अहमदाबाद निवासी भारतीय गायक दर्शन रावल अपनी प्रस्तुति देंगे. चार दिवसीय कार्यक्रमों के लिए श्री सीमेन्ट प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 

यह रहें उपस्थित 
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की जानकारी के लिए श्री सीमेन्ट प्रशासन की ओर से श्री रंगमंच पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें जिलेभर के मीडियाकर्मियों तथा श्री सीमेन्ट के अधिकारियों ने भाग लिया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री के अधिकारियों ने वार्षिकोत्सव आयोजन की तैयारियों की जानकारी दी. प्रेस वार्ता के दौरान कंपनी के एचसी गुप्ता, विनय दुबे, गोविन्द न्याती, नीरज शर्मा, विषाल जायसवाल तथा भरत शर्मा आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें:यूनुस खान बोले- राजस्थान को 1400 MCQ कम, बिना सोचे-समझे ERCP का MOU किया साइन

Trending news