जिले भर में बीती रात से ही तेज हवाओं के साथ बरसात (Rain) का दौर जारी है. तेज हवाओ और बरसात की वजह से तापमान भी लगभग दस डिग्री गिरकर नीचे आ गया, जिससे क्षेत्र में ठंडक बढ़ी है.
Trending Photos
Nagaur: चक्रवाती तूफान ताऊते (Tuktae) प्रदेश में प्रवेश कर चुका है. इसका असर भी पूर्वानुमान के अनुसार, नागौर (Nagaur) जिले में शुरू हो चुका है.
यह भी पढ़ें- Tauktae का असर: Dausa में छाए काले बादल, हवाओं के साथ रिमझिम बारिश का दौर जारी
जिले भर में बीती रात से ही तेज हवाओं के साथ बरसात (Rain) का दौर जारी है. तेज हवाओ और बरसात की वजह से तापमान भी लगभग दस डिग्री गिरकर नीचे आ गया, जिससे क्षेत्र में ठंडक बढ़ी है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan के लोग हो जाएं सावधान, परेशान करने आ रहा है तौक्ते चक्रवाती तूफान!
जारी है बारिश का दौर
ताऊते को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर प्रशासन की तरफ से सभी तरह का जाब्ता तैनात कर बार-बार समीक्षा की जा रही है. टीमों को अलर्ट कर रखा है. भारी बारिश के ऐहतियातन डीडवाना सहित सभी जगहों पर निचली औऱ डूब क्षेत्र की कच्ची बस्तियों के लोगों को सामुदायिक भवनों में ठहराया गया है.
फिलहाल बारिश का दौर जारी है. इसकी वजह से हाईवे पर तूफान की आशंका से कुछ इक्का दुक्का वाहन ही नजर आ रहे हैं. आसमान में घनघोर घटाएं छाई हैं. पूर्वानुमान के अनुसार 40 से लेकर 200 एमएम तक बारिश की संभावना जताई गई है.
नागौर जिले में बारिश के साथ तेज हवाओँ का ही असर
जिले के परबतसर, कुचामन, रियां बड़ी, ईनाणा सहित मूंडवा क्षेत्रों में देर रात से बारिश का दौर जारी है हालांकि मौसम विभाग के तूफान की चेतावनी से प्रशासन और आमजन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहे हैं लेकिन नागौर जिले में बारिश के साथ तेज हवाओँ का ही असर देखा जा रहा है. इस वजह से प्रशासन के साथ आमजन ने भी राहत की सांस ली है. आज दिन भर भारी बारिश की चेतावनी भी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है.
Reporter- Hanuman Tanwar