बाल विवाह का वीडियो हुआ वायरल, तब टूटी पुष्कर पुलिस की नींद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1175537

बाल विवाह का वीडियो हुआ वायरल, तब टूटी पुष्कर पुलिस की नींद

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस हरकत में आई. पुष्कर थाने के जयनगर बीट इंचार्ज विजय सिंह की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

बाल विवाह का वीडियो हुआ वायरल, तब टूटी पुष्कर पुलिस की नींद

Pushkar: पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम देवनगर मैं एक नाबालिग की शादी का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस हरकत में आई. पुष्कर थाने के जयनगर बीट इंचार्ज विजय सिंह की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ें-किसान अजमेर सिंह मलिक ने कर दिखाया करिश्मा, गर्म प्रदेश में मछली का किया सफल उत्पादन

रिपोर्ट के अनुसार 3 मई को पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम देवनगर के रामदेव गुर्जर ने अपने 16 वर्षीय पुत्र की शादी पीसांगन तहसील के अमरपुरा गांव के रहने वाले प्रहलाद गुर्जर की 14 वर्षीय पुत्री के साथ गुपचुप तरीके से शादी करवाई, जिसके तहत बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के उल्लंघन का अपराध माना गया है. इसी के तहत थी दूल्हा दुल्हन के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

वायरल वीडियो में जिले में एक साथ हो रही नाबालिक जोड़ों की शादी को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अभी तक अनजान थे. वीडियो के वायरल होने के बाद है प्रशासन और पुलिस हरकत में आई. जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर जारी हुआ वीडियो तिलोरा गांव के एक फोटोग्राफर द्वारा बनाया गया था. वीडियो की पड़ताल के बाद भी यह मामला सामने आया. फिलहाल मामले में पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी जांच में जुट गए हैं.

Trending news