Beawar: श्री दिगंबर जैन युवा मंडल का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संपन्न
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1378259

Beawar: श्री दिगंबर जैन युवा मंडल का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संपन्न

ब्यावर शहर के बिजयनगर रोड़ स्थित नसिया में श्री जैन दिगंबर जैन नवयुवक मंडल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन.

रक्तदान करते युवा

Beawar: ब्यावर शहर के बिजयनगर रोड़ स्थित नसिया में रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य श्री जैन दिगंबर जैन नवयुवक मंडल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. श्री धर्मचंद लोकेश संदीप काला परिवार अरिहंत ट्रांसपोर्ट की ओर से आयोजित शिविर का शुभारंभ भगवान महावीर स्वामी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवल कर किया गया. इस दौरान संदीप एवं परिवाजन का नवयुवक मंडल की ओर से माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया. 

इसके बाद इस अतिथियों ने सभागार के मुख्य द्वार पर फीता काटकर विधिवत रूप से रक्तदान शिविर की शुरुआत की. शिविर के दौरान श्री दिगंबर जैन समाज के युवाओं ने बढ़ चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया. रक्तदान शिविर में पीड़ित मानव के सेवार्थ बडी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया. शिविर में राजकीय अमृतकौर अस्पताल की टीम ने ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर मुकेश भागवत के सानिध्य में अपनी सेवाएं प्रदान की. शिविर के दौरान रक्त वीरों का नवयुवक मंडल की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया. शिविर के दौरान मंडल अध्यक्ष संजय जैन, मंत्री रितेश फागीवाला, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ फागीवाला, सहमंत्री अंकुर अजमेरा, प्रचार मंत्री राकेश गोधा, सांस्कृतिक मंत्री प्रशांत जैन सहित मंडल के सभी सदस्य अपनी सेवाएं देकर शिविर को सफल बनाया.

शिविर के दौरान जैन समाज की ओर से अध्यक्ष धर्मचन्द रांवका, मंत्री कैलाश बड़जात्या, संजय रांवका, संतोष कासलीवाल, निशा अजमेरा, वर्षा जैन सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहें.

Reporter - Dilip Chouhan

खबरें और भी हैं...

Swachh Survekshan 2022 : पिंकसिटी में सफाई के नाम पर खप रहे 730 करोड़ रुपए, फिर भी 5 सालों से टॉप रैंकिंग में नहीं है कोई जगह

दुश्मन को बर्बाद कर देने वाला स्वदेशी हेलीकॉप्टर स्कवाड्रन जोधपुर में तैनात, जानें खासियत

10 लाख का कांटे वाला चूहा चोरी, पुलिस थाने पहुंचा मालिक-बोला वापस लाकर दो मेरा बच्चा

राजस्थान में सियासी संकट के बीच संयम लोढ़ा का बड़ा बयान, सरकार गिरने की ओर किया इशारा

Trending news