Alwar News : अकबरपुर ,मालाखेड़ा ,बगड़ तिराया पुलिस थानों बेसिक लाइफ सपोर्ट और सीपीआर की ट्रेनिंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1402875

Alwar News : अकबरपुर ,मालाखेड़ा ,बगड़ तिराया पुलिस थानों बेसिक लाइफ सपोर्ट और सीपीआर की ट्रेनिंग

ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत तीनों थानों के नागरिकों ने सीपीआर ट्रेनिंग का प्रैक्टिकल करके भी देखा , स्थानीय नागरिकों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब डॉ कुमुद गुप्ता और गिरीश गुप्ता के दिए गए जवानों से सवाल भी पूछे गए ताकि पता चले कि लोगों ने कितना ट्रेनिंग सीखा है.

Alwar News : अकबरपुर ,मालाखेड़ा ,बगड़ तिराया पुलिस थानों बेसिक लाइफ सपोर्ट और सीपीआर की ट्रेनिंग

Alwar News : अलवर जिले के तीन थानों अकबरपुर, मालाखेड़ा और बगड़ का तिराया पुलिस थानों में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया अलवर ब्रांच द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी गई . इसकी स्वीकृति चेयरमैन डॉ एस सी मित्तल एवं सचिव डॉ रूप सिंह द्वारा दी गई थी. जिसके अंतर्गत ये ट्रेनिंग प्रोग्राम किया गया.

सेन्ट जॉन एम्बुलेंस इंडिया अलवर शाखा के चेयरमैन गिरीश गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और सीईओ ट्रैफिक हरिराम जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमें आमजन एवं पुलिसकर्मियों को इस तरह की ट्रेनिंग देने का मौका प्रदान किया. उसके लिए हम पुलिस प्रशासन के आभारी हैं .

गिरीश गुप्ता ने सभी थानों में प्रारंभिक तौर पर रेड क्रॉस सोसायटी एवं सेन्ट जॉन एम्बुलेंस इंडिया के बारे में और इनके कार्यो पर प्रकाश डालते हुए फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट एंड सीपीआर ट्रेनिंग की संक्षिप्त रूप रेखा के बारे में सभी को बताया.

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर के चेयरमैन डॉ एस सी मित्तल ने बताया कि तीनों थानों में डॉक्टर कुमुद गुप्ता ट्रेनर-इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर ब्रांच तथा सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया अलवर शाखा के चेयरमैन गिरीश गुप्ता ने बेसिक लाइफ सपोर्ट , सीपीआर की ट्रेनिंग दी जिसमें आमजन को एक्सीडेंट होने पर ,आगजनी होने पर सांप काटने पर, आग लगने पर, बिजली का करंट लगने पर या अन्य आपातकालीन स्थिति में कैसे प्रथम उपचार देकर बचाया जा सकता है या हार्ट अटैक आने पर उसे कैसे बचाया जा सकता है.

एक डमी की तरफ से सीपीआर यानी कार्डियोपलमोनरी रिससिटेशन की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी देकर अकबरपुर, मालाखेड़ा, बगड़ का तिराया पुलिस थानों में पुलिस कर्मियों और गांव से पधारे हुए लोगों को समझाया गया. ट्रेनिंग के दौरान सेन्ट जॉन एम्बुलेंस इंडिया अलवर ब्रांच के जितेंद्र कुमार ने अहम भूमिका निभाई.

 वहीं तीनों थानों में सीईओ ट्रैफिक श्री हरिराम जी, श्री सज्जन सिंह ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए पुलिसकर्मियों एवं आमजन को समझाया कि फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग की जानकारी प्राप्त होना कितनी आवश्यक है. सीओ ट्रैफिक हरिराम ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किए जा रहे. इस कार्य की प्रशंसा करते हुए आमजन के लिए उपयोगी महत्वपूर्ण कदम बताया , वही ग्रामीणों ने भी बहुत तारीफ करते हुए जल्द ही गांव के बीच इस तरह की ट्रेनिंग देने की बात कही , जिस पर गिरीश गुप्ता ने सहमति व्यक्त करते हुए तीनों गांवों के सरपंचों द्वारा तारीख तय करके इन्फॉर्म करने के लिए कहा.

ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत तीनों थानों के नागरिकों ने सीपीआर ट्रेनिंग का प्रैक्टिकल करके भी देखा , स्थानीय नागरिकों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब डॉ कुमुद गुप्ता और गिरीश गुप्ता के दिए गए जवानों से सवाल भी पूछे गए ताकि पता चले कि लोगों ने कितना ट्रेनिंग सीखा है.

आगे भी इस तरह की ट्रेनिंग शहर के विभिन्न इलाकों एवं ग्रामों के पुलिस थानों में भी करवाई जाएगी ट्रेनिंग के दौरान अकबरपुर थाना अधिकारी लक्ष्मीनारायण , मालाखेड़ा थाना अधिकारी राजेश मीणा , बगड़ का तिराहा थाना अधिकारी दिनेश सिंह मीणा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी गण पुलिस के जवान एवं ग्रामीण उपस्थित थे. 

Aaj Ka Rashifal : कन्या से बॉस होंगे खुश, तुला अपनों से मिल सकता है धोखा

 

Trending news