Rajasthan Crime: करीब 2 करोड़ के स्मार्टफोन्स की चोरी का खुलासा पुलिस की टीम ने कर दिया है. ये स्मार्टफोन्स तस्करी कर बांग्लादेश ले जाए जाने थे. जानिए ये पूरा मामला क्या है?
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजधानी जयपुर के जवाहर नगर थाना इलाके में मोबाइल शॉप का शटर तोड़कर करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपए के आईफोन, आईपैड और मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने 4 शातिर नकबजनों के साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इन आरोपियों से चोरी किए मोबाइल, आईपैड और आईफोन के साथ ही लाखों रूपए की नकदी भी बरामद की है. चोरी के महंगे मोबाइल फोन देश से बाहर भेजे जाने थे लेकिन फोन देश से बाहर डिलीवर होते उससे पहले ही पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश कर आरोपियों को दबोच लिया.
देशभर के बड़े शहरों में मोबाइल फोन चोरी की वारदातें आम हो चली हैं. चोरी के आईफोन के साथ अन्य महंगे मोबाइल फोन अब देश के बाहर भी बेचे जा रहे हैं.जयपुर के पंचवटी सर्किल इलाके में बीती 6 नवंबर को मोबाइल शोरूम में नकबजनी की वारदात में ऐसा ही खुलासा सामने आया है. दिवाली के त्योहार पर बिक्री के लिए मोबाइल शोरूम मालिक ने बड़ी संख्या में आईफोन, आईपैड और अन्य मोबाइल फोन डिसप्ले किए थे.
पीड़ित व्यापारी तकरीबन 10 साल पहले इंदौर में भी व्यापार किया करता था और उसके साथ काम करने वाले एक व्यक्ति को जब यह पता चला कि पीड़ित व्यापारी का जयपुर में अच्छा कारोबार चल रहा है तब उसने जयपुर आकर इसकी रेकी की.
इसके बाद टीम बनाकर नकबजनी की इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. प्लानिंग के तहत तीन बदमाशों ने शोरूम का शटर तोड़ा और चंद मिनटों में ही करीब 1 करोड़ 80 लाख रूपए के मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गए .
वारदात के बाद जयपुर पुलिस की कई टीमों ने सीसीटीवी कैमरों के जरिए फुटेज जुटाए और ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग की सूचना जुटाई. इस दौरान पुलिस टीम को वारदात के वक्त इस्तेमाल की गई बाइक हाईवे पर मिली. पुलिस टीमों को सूचना मिली कि बदमाश पुलिस को छकाने के लिए बाइक छोड़कर कार के जरिए फरार हो गए.
पुलिस टीमों ने लगातार साक्ष्य जुटाते हुए मध्यप्रदेश की एक गैंग को चिन्हित किया. पुलिस ने गैंग के सरगना राजेश उर्फ खन्ना के साथ अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में सामने आया कि इस गैंग द्वारा चोरी के मोबाइल फोन मुंबई निवासी समीर अहमद को बेचे गए थे. जिनके बदले हवाला के जरिए पैसा लिया गया था.
पुलिस टीमों ने मुस्तैदी दिखाते हुए चोरी के मोबाइल फोन विदेश भेजने से पहले ही समीर अहमद को गिरफ्तार कर बरामद कर लिए.
पुलिस ने वारदात का खुलासा कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 74 नए आईफोन, 10 आईपैड, 13 अन्य मोबाइल फोन, 45 पुराने मोबाइल फोन, मैकबुक और 3 लाख 85 हजार रूपए की नकदी के साथ ही वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद की है.
पुलिस की माने तो इस गैंग का सरगना राजेश उर्फ खन्ना है जिसके खिलाफ दो दर्जन मामले दर्ज है. इस गैंग ने चोरी के मोबाइल फोन मुंबई निवासी समीर अहमद को बेचे थे.
समीर अपने सहयोगियों के जरिए चोरी के मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर बदलकर बांग्लादेश भेज रहा था. विदेश में चोरी के मोबाइल फोन संचालित होने पर भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकती है.
राजधानी में हुई नकबजनी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश कर पुलिस ने 5 आरोपियों को दबोच लिया है. पुलिस कार्रवाई के दौरान चोरी के महंगे मोबाइल फोन विदेश भेजने वाले नेटवर्क का खुलासा सामने आया है.
गिरफ्त में आई इस अंतरराज्यीय नकबजन गैंग ने कई वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, माना जा रहा है कि पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है.
जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट.