Behror News: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर बहरोड के कांकर दोपा गांव के पास सीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और इको गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर हो जाने से आधा दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनको बहरोड के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
Trending Photos
Behror News: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर बहरोड के कांकर दोपा गांव के पास सीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और इको गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर हो जाने से आधा दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनको बहरोड के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
हादसे की सूचना लगते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बारे में जानकारी जुटा रही है. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर की है. नीमराना से बहरोड की ओर आ रही इको गाड़ी में सीमेंट से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे इको गाड़ी हाईवे पर पलट गई. आस-पास के रहने वाले लोगों ने एंबुलेंस को फोन कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढ़ें - BJP प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने CM गहलोत को दी 'सुलेमान' की संज्ञा, दिया यह बड़ा बयान
घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया. पुलिस के द्वारा क्रेन मंगाकर दोनों वाहनों को एक साइड हटाकर यातायात सुचारु रूप से चालू करवाया. वहीं घायल लोग कहां के थे और कहां जा रहे थे, इस मामले में भी जानकारी सामने नहीं आई, लेकिन जिसने भी यह हादसा देखा उसकी रूह कांप गई. हादसे के बाद हाइवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
खबरें और भी हैं...
राजस्थान में आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर रहेगा जारी, तापमान में आएगी जबरदस्त गिरावट
पायलट के साथ भंवरलाल शर्मा ने की थी बगावत, फिर पलटी मार कर गहलोत के गुट में हो गए थे शामिल
नहीं रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस