Alwar News: अवैध खनन के पत्थर लगने से हुई बच्चे की मौत, परिवार में छाया मातम

Alwar News: खैरथल के तिजारा में अवैध खनन की चपेट में आने से एक 12 साल के बालक की घर के बाहर खेलते समय सिर में पत्थर लगने से बच्चे की मौत हो गई. मामला तिजारा थाना अंतर्गत गोलबाग गांव का है जहां करीब 12 साल का मासूम बच्चा प्रशासन की बंद आंखों का शिकार हो गया.

Alwar News: अवैध खनन के पत्थर लगने से हुई बच्चे की मौत, परिवार में छाया मातम

Alwar News: खैरथल के तिजारा में अवैध खनन की चपेट में आने से एक 12 साल के बालक की घर के बाहर खेलते समय सिर में पत्थर लगने से बच्चे की मौत हो गई. मामला तिजारा थाना अंतर्गत गोलबाग गांव का है जहां करीब 12 साल का मासूम बच्चा प्रशासन की बंद आंखों का शिकार हो गया.

 

जानकारी के अनुसार अनस घर के बाहर खेल रहा था तभी जोर की ब्लास्टिंग के साथ बड़े बड़े पत्थर गांव की तरफ आ गए. जिससे चौथी क्लास में पढ़ने वाला अनस के सिर में बड़े पत्थर लगने से उसका सिर फट गया और उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत की सूचना पर परिजनों में मातम छा गया. अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप.

Add Zee News as a Preferred Source

Trending Now

 

वहीं बच्चे की मौत की सूचना पर प्रशासन के दावों की पोल भी खुल गई. प्रदेश में वन विभाग की अरावली पर होने वाले अवैध खनन को लेकर उसे बंद करने को लेकर सख्त निर्देश दिए हुए है. प्रशासन भी तमाम दावा करती है कि इलाके में अवैध खनन पूर्णतय बंद है लेकिन इस बच्चे की मौत ने जमीनी हकीकत को खोलकर रख दिया.

 

इस बाबत खैरथल जिला कलेक्टर किशोर कुमार की माने तो इस मामले में जो भी अधिकारी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं परिजनों ने बताया की गोलबाग गांव में कई सालों से गांव के ही लोग दिन रात अवैध ब्लास्टिंग करते है. जिससे हमेशा पत्थर गांव की तरफ गिरते रहते है. जिसकी तरफ प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.

Trending news