अलवर: लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ ने 2 घंटे कार्य बहिष्कार का किया ऐलान, ये हैं मांगें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1725488

अलवर: लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ ने 2 घंटे कार्य बहिष्कार का किया ऐलान, ये हैं मांगें

अलवर न्यूज: लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ और संघर्ष समिति ने 2 दिन के लिए अपनी मांगों को लेकर 2 घंटे कार्य बहिष्कार का किया ऐलान किया है.वेतन विसंगति की लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर ये कदम उठाया गया है.

लैब टेक्नीशियन का अलवर में विरोध

अलवर: अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ एवं संघर्ष समिति के आह्वान पर जिले के लैब टेक्नीशियन के द्वारा लैब टीसी टैक्नीशियन संवर्ग की लम्बित वेतन-भत्तों की विसंगति एवं अन्य मांगों को लेकर आज 5 जून से 7 जून तक सुबह 8 से 10 बजे तक अस्पतालों में 2 घंटे कार्य का बहिष्कार किया जाएगा.

3 दिन दो घंटे काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार

संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्रीराम मीणा ने बताया कि दूसरे चरण में 3 दिन दो घंटे काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया जाएगा. उन्होंने बताया की लंबे समय से लैब टेक्नीशियन संवर्ग की लम्बित मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. गौरतलब है कि इस कार्य बहिष्कार से आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. इस मांगों में मुख्य मांग ये भी है कि राज्य के चिकित्सा संस्थानों में ब्लड बैंकों में टेक्नीकल सुपरवाईजर के पद सेवानियम जारी किये जायें. साथ ही  मेश भत्ता-275 प्रतिमाह से बढ़ाकर 1320 प्रतिमाह किया जाए.

ये हैं प्रमुख मांगें

वेतनमान एवं ग्रेड पे लेबल 4200

भत्तों में संशोधन

विशेष वेतन मूल वेतन का 25 प्रतिशत

मेश भत्ता-275 प्रतिमाह से बढ़ाकर 1320 प्रतिमाह

नॉन प्रेक्टिस एलाउंस मूल वेतन का 25 प्रतिशत
 
वर्दी भत्ता 2250 से बढ़ाकर 10000 प्रतिवर्ष

हॉस्पीटल-पेशेन्ट केयर एलाउस 4100 प्रतिमाह

पदनाम संशोधन, सेवा नियमों में संशोधन एवं नये उच्च पदोन्नति पदों का सृजन

चिकित्सा विभाग में स्टाफिंग पैटर्न में संशोधन एवं 5000 नवीन पदों का सृजन

प्रयोगशालाओं का निजीकरण बंद हो

राज्य के चिकित्सा संस्थानों में ब्लड बैंकों में टेक्नीकल सुपरवाईजर के पद सेवानियम जारी किये जायें

कोविड 19 के दौरान स्वीकृत प्रोत्साहन राशि 2500 प्रतिमाह का भुगतान किया जाये.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: पायलट- गहलोत पर बोलने से बचे डोटासरा, वसुंधरा और राजेंद्र सिंह राठौड़ को लेकर दिया विवादित बयान

ये भी पढ़ें- भरी महफिल में बाप ने जोड़े हाथ, पैरों में गिर पड़ा, फिर भी प्रेमी संग चली गई बेटी, रुला देगा Video

Trending news